युवा शक्ति सेवा संस्थान के स्थापना दिवस पर निःशुल्क मेडिकल केम्प व महिला शक्ति का सम्मान किया गया

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l युवा शक्ति सेवा संस्थान के स्थापना दिवस पर श्रषभ मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया व सामाजिक सेवाएं दे रही महिलाओं का भी मान सम्मान किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि रंजना पाण्डे मेडम जी व कमलेश कुमार जी रहे, विशिष्ट अतिथि राजस्थान ऐसोसिएशन अध्यक्ष खुशी राम मीणा, डॉ राज शर्मा व संस्थान के संरक्षक सुरेन्द्र जोशी, संस्थापक युवराज मुण्डोतिया रहे । बड़े धूमधाम से संस्थान का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम आयोजित कर्ता महेन्द्र कुमार दूड़िया जिससे राष्ट्रिय महासचिव राजेंद्र कुमार कुलदीप राष्ट्रीय सचिव आशीष शर्मा, मिडिया प्रभारी रामफूल राणा, प्रदेश सचिव मुकेश कुमार मीणा, प्रदेश सचिव , डॉ रेशु शर्मा, प्रदेश सचिव जितेन्द्र मुण्डोतिया, नरेंद्र कुमार तिवारी जिला महासचिव दिव्या कराडिया, जिला सचिव सुशिला देवी बस्सी विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, जिला सचिव आशा बैरवा, सचिव निशा बंसल, संगठन सचिव पुजा नराणिया, जिला उपाध्यक्ष विनोद अटल जिला सचिव नवरत्न मोर्य, वार्ड अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मोर्य, जिला सचिव विभा बंमन,समाज सेवी सुरेश प्रजापत, अभिषेक नायक, वार्ड अध्यक्ष मीनू भाटिया, जिला संगठन सचिव मुस्कान वर्मा मोना चांदोलिया, जानकि देवी,सीमा शर्मा, राजेश जेशवाल,व संस्थान के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे व बड़े धूमधाम से संस्थान का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।