शहीद ख्याली राम रैगर की प्रतिमा लगाने की दो वर्षो से मांग, प्रशासन उदासीन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l थानागाजी अलवर / शहीद ख्याली राम रैगर पुत्र परमानन्द रैगर निवासी ग्राम भांगडोली, तहसील- थानागाजी, जिला अलवर,राजस्थान का निवासी है जो कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में हैड-कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे जिनका दिनांक 20.01.2023 को ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया, जिनकी राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टी की गई थी।
अंत्येष्टी के पश्चात गांव हरनेर, धैंतल व भांगडोली इन तीनो गांवो के गणमान्य नागरिको द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे अनेक वार्ड पार्षद, समाज के गणमान्य लोगो द्वारा सर्व-सम्मति से निर्णय लिया गया था कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भांगडोली (पुराना-भवन) के पश्चिम में स्थित तिकोना पार्क में प्रतिमा लगाई जायेगी तथा प्रतिमा के लिए स्थान भी चिन्हित किया गया l
कैलाश बाकोलिया (भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य, अनुसूचित जाति मोर्चा) ने बताया कि प्रशासन द्वारा आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, इसके लिए हमने नगरपालिका चेयरमैन थानागाजी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका थानागाजी, विघायक थानागाजी, SDM थानागाजी, जिला कलेक्टर अलवर इन सभी को हमने बार बार अवगत करवाया, लेकिन पिछले दो वर्षो से शहीद कि प्रतिमा लगाने हेतू प्रशासन द्वारा NOC नही दी गई, यह एक शहीद का अपमान है, जो अब सहन नही किया जायेगा l