सूर्यवंशी चेतना पत्रिका ने किये कम्बल वितरण।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l बुराड़ी क्षेत्र में वेस्ट कमल विहार दिल्ली में रविवार दिनांक 12 जनवरी 2025 को धन रक्षा सूर्यवंशी कोपरेटिव सोसाइटी के कार्यालय बी -192/8 में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जरूरतमंद लोगो को कम्बल देकर सम्मानित किया गया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम जनवरी माह की कड़कती ठण्ड के मौसम में इसलिए किया जाता है, क्योंकि इसी महीने नारी शिक्षा की देवी सावित्री बाई फूले,स्वामी विवेकानंद जी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती होती है और इस मौके पर पिछले 10 वर्षों से सूर्यवंशी चेतना पत्रिका इस नेक कार्य को करती आ रही है और इस बार भी समाज के सहयोग से किया गया, इसका श्रेय सूर्यवंशी चेतना पत्रिका के मुख्य सहयोगियों जाता है।
कार्यक्रम में नारी शिक्षा की देवी सावित्री बाई फूले,स्वामी विवेकानंद जी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित तीनों महान हस्तियों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए ।
इस मौके पर सूर्यवंशी चेतना पत्रिका के नेतृत्व में समाज के विवाह योग्य लड़के लड़कियों के लिए निशुल्क शुभ विवाह ब्यूरो के कार्यालय का उदघाटन किया गया, जिसमें विवाह संबंधित जानकारी पूरी तरह से निशुल्क दिए जाने का कार्य किया जाता है, वैसे ये कार्य पिछले काफी समय से किया भी जा रहा है। इस कार्य में आप सभी का स्वागत है ।