पूर्व शिक्षक प्रवीण मीणा द्वारा नायब तहसीलदार मावली जिला उदयपुर में नव पद कार्यभार ग्रहण, स्वागत अभिनंदन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मावली कस्बे से राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर )के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु के सानिध्य में तहसील मावली में नायब तहसीलदार श्री प्रवीण कुमार मीणा जी का नवनियुक्त पद भार एवं कार्यभार ग्रहण करने पर शिक्षक संगठन द्वारा कुमकुम से तिलक मेवाड़ी पगड़ी माला उपरना ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया गया l
साथ ही मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार सुथार जी से संगठन द्वारा विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर वार्ता की गई। जिसमें नॉन टीएसपी से टीसीपी में समायोजन विगत 5 महीनो से कुकम हेल्पर मिड डे मील की राशि बकाया राशि का भुगतान किया जाए समायोजन में जिन अध्यापकों का पद स्थापन ऑफलाइन ऑनलाइन हुआ उनका वेतन आदेश तुरन्त किए जाएं ताकि वेतन समय पर मिल सके बकाया नोशनल लाभ बकाया एरिया बिल भी पास किया जाए मुख्य ब्लॉक प्रांभिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने आश्वासन दिया की कुकम हेल्पर का बकाया मानदेय भुगतान की बिल राशि आगामी दिन खाते में राशि जमा हो जाएगी l
इस दौरान प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु जिला उपाध्यक्ष केशव वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार बेरवा कोषाध्यक्ष सोहनलाल बलाई महावीर गुर्जर सभा अध्यक्ष माधव लाल गमेती, गौरी शंकर खटीक, रामा अवतार रैगर, भूपेन्द्र कुमार जाटव ,लक्ष्मण लाल मीणा, पुखराज मीणा, रवि गुप्ता, राजेंद्र कुमार वर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा, अभिषेक यादव आदि कार्यकारणी के शिक्षक सदस्य उपस्थित रहे l