दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के तत्वाधान में धर्मगुरु स्वामी ज्ञानस्वरूप जी महाराज की जयंती व दिवाली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर समाज की संस्था दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के तत्वाधान में धर्मगुरु स्वामी ज्ञानस्वरूप जी महाराज की जयंती व दिवाली के उपलक्ष्य में शुक्रवार 25 अक्टूबर 2024 को श्री गंगा मंदिर स्थित कार्यालय में जयंती पर पुष्पांजलि व दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत मंत्रिमंडल, युवा प्रकोष्ठ, कार्यकारिणी सदस्यों और क्षेत्रीय पंचायत के पदाधिकारीगण ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। दिवाली से पहले ही समाज में आपसी भाईचारे और खुशियों की रोशनी से दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत का कार्यालय आलोकित किया गया।
हर व्यक्ति के जीवन से अंधकार दूर हो, हर व्यक्ति प्रकाशवान होकर अपने जीवन की यात्रा में आगे बढ़े और समाज का विकास हो, इस उद्देश्य को लेकर दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के प्रधान रामजी लाल बोकोलिया की अध्यक्षता में श्री गंगा मंदिर स्थित कार्यालय में धर्मगुरु स्वामी ज्ञानस्वरूप जी महाराज की जयंती पर पुष्पांजलि व दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका मंच संचालन महामंत्री जितेंद्र नाथ माच्छालपुरिया ने किया।
संस्था के प्रधान रामजी लाल बोकोलिया की अध्यक्षता में आयोजित पुष्पांजलि व दीपावली स्नेह मिलन समारोह का शुभारंभ धर्मगुरु स्वामी ज्ञानस्वरूप जी महाराज व त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम लक्ष्य की प्रतिमा के समक्ष आपसी प्रेम व सद्भावना और समाज एकता का दीप प्रज्वलित कर चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। उपस्थित गणमान्य सदस्यों ने धर्मगुरु स्वामी ज्ञानस्वरूप जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।
प्रधान रामजी लाल बोकोलिया ने उपस्थित गणमान्य सदस्यों और समाज बंधुओ का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि दिवाली के पर्व को असत्य पर सत्य की विजय के रुप में मनाया जाता है। दिवाली जीवन के घने अंधकार को निकाल कर प्रकाश की ओर ले जाने वाला त्योहार है। इसलिए आप सभी संकल्प लें कि हम सब मिलकर देश और समाज को प्रगति के पथ पर ले जाएंगे।
इस अवसर पर संरक्षक कन्हैया लाल सिवाल, पूर्व प्रधान कुंदन लाल खटनावलिया, रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया, कृष्ण कुमार सिवाल, मनोहर लाल चांदोलिया, मंगोलपुरी पंचायत का प्रधान रोशन लाल पीपलीवाल, मंत्री योगेश्वरी पीपलीवाल, हरीश दोतानिया, नरेंद्र अटल, मुरारी लाल लबानिया , ललिता जाजोरिया आदि ने सम्बोधित कर दिवाली की बधाई दी गई ।
कार्यक्रम के अंत में सामाजिक सरोकार के तहत पर्यावरण संरक्षण की नीति को निभाते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को तिलक लगा कर सौंफ मिश्री से मुंह मीठा करा कर एक गिफ्ट पैक भेट किया गया। यह गिफ्ट पैक महामंत्री जितेंद्र नाथ माच्छालपुरिया की ओर से भेट किया गया। प्रधान रामजी लाल बोकोलिया द्वारा पुन: बधाई व शुभकामनायें देते हुए समस्त महानुभावो का धन्यवाद किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक कन्हैया लाल सिवाल, प्रधान रामजी लाल बोकोलिया, महामंत्री जितेंद्र नाथ माच्छालपुरिया, मंत्री योगेश्वरी पीपलीवाल, कोषाध्यक्ष खुशहाल चंद बड़ोलिया, पूर्व प्रधान कुंदन लाल खटनावलिया, रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया, कृष्ण कुमार सिवाल, मनोहर लाल चांदोलिया, हरीश दोतानिया, नरेंद्र अटल, मुरारी लाल लबानिया, ललिता जाजोरिया, तीर्थ राम खोलिया, लेखराज चांदोलिया, सुखलाल खटनावलिया, पूर्व कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुरड़िया, यादराम कनवाड़िया, प्रकाश चंद, सुनील बोकोलिया, राहुल सक्करवाल, योगेश दोतानिया, जगदीश सक्करवाल, रामावतार मुण्डोतिया, तनूजा भुरंडा, हिमानी चांदोलिया, ललिता जाजोरिया, गायत्री खजोतिया, राकेश जाजोरिया, धर्मपाल बारोलिया, रोशन पीपलीवाल, मुकेश झंगिनिया, लक्ष्मी नारायण, नरेंद्र भुराड़िया, उत्तम कुमार, अशोक कुमार जाजोरिया, धर्मपाल जाजोरिया, नूपुर कुमार बड़ोलिया सहित अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।