Thursday 26 December 2024 3:23 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

प्रसिद्द समाजसेवी अशोक निर्वाण जी का 72वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । दिल्ली में समाजसेवा करके एक अलग ही पहचान बनाने वाले, समाजसेवा में कई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने वाले, गरीबों की हमेशा मदद करने वाले, सभी वरिष्ठ व युवा साथियों के चहेते, निस्वार्थ भाव से सभी की मदद करने वाले खटीक समाज के समाजसेवी अशोक निर्वाण जी का 72वां जन्मदिन 06 अक्टूबर 2024 को उनके निवास राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित प्रगति अपार्टमेंट के फ्लैट न० 121 में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया l उनको बधाई देने के लिए सुबह से ही उनके निवास स्थान पर समर्थको का तांता लगा रहा।

समाजसेवी अशोक निर्वाण जी के प्रति समाज का अपार प्रेम और सम्मान इस बात से स्पष्ट है कि उनके जन्मदिन के अवसर पर, देशभर से समाज के सम्मानित महानुभावों के द्वारा उन्हें बधाई संदेश और फोन कॉल्स मिलते रहे। समाज के हर वर्ग—चाहे वह उद्योगपति हों, राजनेता, समाजसेवी या आमजन—सभी ने उनकी सेवा भावना और समर्पण को सलाम करते हुए उन्हें माला व साफा बंधवा कर तथा शाल ओढ़ाकर उन्हे अपने-अपने अंदाज में बधाई दी और उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।

इस मौके पर दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर व अध्यक्ष सुरेंद्र बहल टीम की ओर से युवाओ के प्रेरणास्त्रोत समाजसेवी श्री अशोक निर्वाण जी को पर्यावरण बचाने की दिशा में सार्थक पहल हेतु प्रोत्साहित करने पर संस्था की ओर से उनके जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।

जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न संगठनों से एकत्रित समाजसेवी व गणमान्य लोगो ने कहा कि आज हम ऐसी शख्सियत का जन्मदिन मनाने को एकत्रित हुए है जो एक दूरदर्शी शिक्षाविद्, आतिथ्य प्रतिभा में निपुण, परिवर्तन-कर्ता, सशक्तिकरण में दिग्गज, समाज-सेवा में तत्पर, बालिका शिक्षा के अधिवक्ता और स्वर्णिम हृदय वाले श्री अशोक निर्वाण जी का नाम और चरित्र समाज के लोगो में विश्वास, आत्मविश्वास, विनम्रता और सेवा का संचार करता है।

प्रोफेसर रवि महिंद्रा जी ने उपस्थित सभी लोगो को मा0 अशोक निर्वाण जी के जीवन के विषय मे विस्तारपूर्वक वर्णन किया । इसके अलावा उत्तम कुमार व डॉ राधेश्याम तोमर (रिटायर्ड प्रिंसिपल,दिल्ली सरकार व अध्यक्ष डॉ निर्वाण एजुकेशन फाउंडेशन) ने भी अशोक निर्वाण जी के जीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। प्रख्यात कवि जय सिंह आर्य व डॉ चन्द्रसेन ने कविता सुनाकर बधाई दी ।

जन्मदिन के अवसर पर डॉ राधेश्याम तोमर (रिटायर्ड प्रिंसिपल,दिल्ली सरकार व अध्यक्ष डॉ निर्वाण एजुकेशन फाउंडेशन), डॉ प्रोफ़ेसर रवि सोलंकी (विभागाध्यक्ष रेडिओलॉजिस्ट विभाग लेडी हार्डिंग कॉलेज), एम पी सिंह (रिटायर्ड एजुकेशन डायरेक्टर दिल्ली सरकार), डॉ प्रोफ़ेसर रवि महिंद्रा (दिल्ली यूनिवर्सिटी), जय प्रकाश पंवार (कांग्रेस नेता दिल्ली प्रदेश), डाल चंद  मेघवाल, रमेश, नरेंद्र मादीपुर, दिल्ली युवा जागृति मंच टीम अशोक तंवर (चेयरमैन), सुरेंद्र बहल (अध्यक्ष), हरिश्चन्द राजोरा ज्वाला पुरी, कुसुम सबलानिया, माया हंसराज, मंजू बागड़ी, चंचल बागोरिया, प्रख्यात कवि जय सिंह आर्या, उत्तम कुमार,सुशिल कुमार बागोरिया,वीरेंद्र सिंह, कटारिया, वर्माजी गणेश नगर, जंग बहादुर पूर्व प्रधान बाबा दुर्बलनाथ समिति दिल्ली प्रदेश, रतन राजोरा पूर्व प्रधान श्री शिव मंदिर एवं खटीक समाज धर्मशाला ट्रस्ट करोल बाग़, तरुण डीगवाल कोषाध्यक्ष रैगर पंचायत मादीपुर, किशन लाल बागोरिया (राव विहार), राजिंद्र चौहान, डॉ नरेंद्र, विनोद चौहान, विनोद सोनकर, मनी राम पंवार, वरिष्ठ प्रधान अखिल भारतीय खटीक समाज, कुंदन लाल राजोरा, राम विलास पासवान, इंद्र चोला, राधेश्याम नावरिया, अमित कुमार, डॉ चन्द्रसेन, जोगिंदर बॉलीवाल,विकाश खितौलिया, महामना आत मैनेजर न्यू इंडिया इन्शुरन्स सहित  कई गणमान्य महानुभाव उपस्थित होकर जन्मदिन की बधाई व शुभकामनायें दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close