Thursday 13 March 2025 1:48 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

सामर्थ्य सेवा संस्थान ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज झालारापाटन  (झालावाड़) परिसर में किया पौधारोपण

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 22 अगस्त। सामर्थ्य सेवा संस्थान की ओर से गुरूवार को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान 2024 के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण हेतु राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज  झालावाड़ परिसर में प्राचार्य डॉ. करतार सिंह के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम में सामर्थ्य सेवा संस्थान झालावाड  की ओर से एव महाविद्यालय के समस्त कार्मिक एव विद्यार्थीयो द्वार संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न प्रजातियो के छायादार पौधे लगाये गये। पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण कार्यक्रम का संचालन डॉ. अलिम बैग ने किया।

पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रवीन्द्र कुमार शर्मा सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी रहे ,उन्होंने कहा कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज झालरापाटन (झालावाड़) परिसर को पर्यावरण के अनुकुल बनाने हेतु सैकड़ो छायादार पौधे अभी तक लगाये जा चुके है और आगे भी परिसर को वायु प्रदुषण से मुक्त रखने के लिए निरन्तर पौधे लगाकर उनका संरक्षण किया जा रहा हैं ।

कार्यकम की अध्यक्षता डॉ.करतार सिंह प्राचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज झालावाड़ ने  बताया की ग्राम पंचायत पिपलोद के सरपंच श्री जुझार सिंह द्वारा विविध प्रकार के पौधे जैसे पीपल,नीम,बरगद,कदम,कोनोकॉर्पस, कल्पवृक्ष इत्यादि अच्छी किस्म एव बड़े पौधे स्थानिय निजी नर्सरी से उपलब्ध करवाये गये हैं और कि कहा कि सामर्थ्य सेवा संस्थान द्वारा निरंतर इंजीनियरिंग कॉलेज में पौधारोपण किया जा रहा है इनके द्वारा लगाए गए पौधे आज बड़े छायादार वृक्ष बन चुके हैं तथा पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए और अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण करना हम सब का कर्तव्य है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. हरिशंकर शर्मा सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज झालावाड द्वारा कॉलेज परिसर में पेड पौधों को बढ़ावा देकर उनका संरक्षण करना एक अनुकरणीय प्रयास है और यहाँ पेड़ पौधों का विकास करना अपने आप में एक अद्भुत नजारा है और यहां आकर सबको पर्यावरण से संबंधित सीख लेनी चाहिए।

सामर्थ्य सेवा संस्थान के  मुख्य संरक्षक डॉ. प्रेमचंद सुमन ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक छायादार व ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाने का आव्हान किया, जिससे हमें प्राकृतिक रूप से ऑक्सीजन प्राप्त हो सके। संस्थान के संस्थापक डॉ. रामजी चंद्रवाल ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है व धरती को अधिक से अधिक पौधे लगाकर इसका श्रृंगार कर इसका संरक्षण करना हमारा नैतिक कर्तव्य है, जिसके बदले ये हमे निःस्वार्थ शुद्ध ताज़ा हवा देते है, पर्यावरण पर ही प्रत्येक मनुष्य का इकोसिस्टम निर्भर करता है इसलिए हमें इसे बनाए रखना चाहिए। साथ ही देश को प्लास्टिक मुक्त रखने का संदेश प्रेषित किया गया।  इस शुभ पर पौधारोपण के  पश्चात नियमित रूप से इनके रख रखाव एव सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा इनकी सुरक्षा,सार संभाल,पानी,खाद अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदरी ली गई !राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रचार्य डॉ. करतार सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों व सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर डॉ.अचला नागर, राधा गोतम,मनोज पंचोली,डॉ.आशीष खंडेलवाल,डॉ.विकास कुलश्रेष्ठ, सचिन पाल सिंह, नारायण कृष्ण व्यास, दीपक अग्रवाल, रजनीश शर्मा,, डॉ. नीरज कुमार गर्ग, अभिषेक सोनी, लक्ष्मण सिंह, अमित कुमार माथुर, दिनेश कुमार शर्मा, भजन लाल,अशोक कुमार जैन,कुलदीप सिंह,परशुराम मीना,आशीष कुमार शर्मा,टीकम चंद शर्मा,कैलाश सुमन,जितेंद्र सुमन,शानु सुमन,अमित पाटीदार,योगेंद्र धनवंतरि,भेरु लाल मीना,गोविंद मीना,दुर्गालाल,राजाराम मेघवाल, भोजराज गुर्जर, अनिल कुमार राठौड़, भगवान सिंह, वसीम अली, श्रीमती शशि अग्रवाल, के.आर.हिमांशु,श्री प्रेम चंद मीना, कमलेश गुप्ता, आर. यू.खान, लखन मेघवाल , मांगीलाल मीना एव अन्य सभी ने बड़े उमंग एव उत्साह के साथ पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close