Sunday 08 December 2024 12:19 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीमहाराष्ट्रराजस्थान

महाराष्ट्र युवा रेगर समाज व सर्व रेगर समाज की तरफ से विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l महाराष्ट्र युवा रेगर समाज व सर्व रेगर समाज की तरफ से 21 जुलाई, 2024 को श्री संत रविदास भवन, बसंत नगर, ठक्कर बापा कॉलोनी में वार्ड नंबर 151 के 70% या इससे ऊपर परसेंटेज प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

समाज सेवक धर्मराज कालूराम मौर्य व ईश्वर बद्रीलाल चोरोटिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में पधारे हुए सभी भामाशाह और प्रमुख अतिथियों का ट्रॉफी, बुफ़े, साल और राजस्थानी पगड़ी से स्वागत किया गया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एक ट्रॉफी, एक छतरी (Umbrella), KTSB Nice Glass Water Bottle 400 ml, दो फोल्डर फाइल, एक मैडल, writting Pad, नोटबुक, डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर की भारत का संविधान बुक, 2 पेन, 2 पाउच, 1 हैंड बैग और सर्टिफिकेट और 100 रुपया नगद (16 आइटम) प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

इस प्रोग्राम में प्रमुख अतिथि कुर्ला विधानसभा के आमदार मंगेशजी कुंडालकर साहब, निवर्तमान अध्यक्ष S.K मोहनपुरिया साहब (अखिल भारतीय रेगर महासभा), आर के वर्मा जी (Founder Resonance Coaching), NSG Commando, विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल कुर्ला विभाग के अध्यक्ष के अध्यक्ष धर्मराज कालूराम मौर्या, ठक्कर बाप्पा फुटवियर मटेरियल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के मा. अध्यक्ष ईश्वर चोरोटिया, ठाणे से Dr. Sarika Warthe, और जम्मू कश्मीर की एक्ट्रेस मेहर खानम, बांद्रा की नगरसेविका डॉ पिर्यतमा सावंत, वार्ड 151 की माजी नगरसेविका श्रीमती वंदना गौतम साबले और नेगरू नगर की नगर सेविका श्रीमती प्रवीणा मनीष मोरजकर और मनीष मोरजकर, विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अनूप पॉल, अखिल भारतीय रेगर महासभा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष ताराचंदजी धोलखेड़िया, महाराष्ट्र रेगर समाज के अध्यक्ष श्रवणचंद जी नवल, BJP के वार्ड अध्यक्ष नित्या भाई नाडार, आम आदमी पार्टी के वार्ड अध्यक्ष राजू भाई थोरात, डॉ अमोल अम्बेडकर, बीजेपी की श्रीमती नूपुर गुप्ता, शिवसेना शिंदे गुट की श्रीमती मंजू फुलवारिया, भामाशाह मुकेश भाई कोठारी, किशोर जी नवल, राज सिंगाडिया, सुनील जी खोरवाल, RK Classes के नरेश सर, सिद्धि क्लासेस के हरीश सर, गिरधारी जी जाटोलिया, सज्जन जाटोलिया, रामनिवास जी सिंघाडिया, जीतनारायण जी चौहान, शंकरजी शेरसिया, ललित भाई बंसल, सुभाषजी अग्रवाल, श्रवणजी तुनगरिया, मोहनजी तुनगरिया, सुरेश भाई साहनी, अनीता मैडम, तुलसीजी कुरडिया, रमेशजी सिंघाड़िया, मनीषजी मोरधारिया, अनवर शेख, घनश्यामजी नवल, रामनिवास जी मौर्या, नरेन्द्रजी मौर्या आदि एवं अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में पधारे हुए सभी लोगो के लिए खाना, चाय और पानी की व्यवस्था की गई थी । कार्यक्रम के अंत में महाराष्ट्र युवा रेगर समाज व सर्व रेगर समाज की तरफ से वार्ड नंबर 151 के सभी रहवासियों, विद्यार्थियों और सभी व्यापारियों, भामाशाहो और कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथिगण का कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने और कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर तहे दिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया ।   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close