राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ झालावाड़ द्वारा आयुर्वेद उपनिदेशक का किया अभिनंदन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ झालावाड़ के द्वारा आज मिनी सचिवालय में स्थित कार्यालय में नवनियुक्त उपनिदेशक डॉक्टर राजेंद्र कुमार शर्मा का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया l इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष डॉ जवाहर सिंह चौधरी के द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया एवं डॉ शिव शंकर सोनी द्वारा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ रेवती रमण पारीक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l
कार्यक्रम में डॉ सुरेश चंद्र शर्मा द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चन कर पदभार ग्रहण कराया l कार्यक्रम के दौरान डॉ राजेश पांडे, डॉ विनोद शर्मा, डॉ अश्विनी पाटीदार, डॉ.नवलकिशोर टेलर, डॉ भंवर लाल यादव, डॉ रामकेश मीना, डॉ संदीप शर्मा, डॉ संदीप निर्मल, डॉ चंदन सिंह हाडा, डॉ द्वारिका लाल वर्मा, डॉ फिरदौस, डॉ हेमराज मीणा, डॉ मुकेश सुमन, डॉ बीरबल धाकड़, डॉ अर्पिता, डॉ रेखा रानी एवं डॉ रिंकेश यादवेंद्र सहित जिले के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन डॉ सुमति प्रकाश भारद्वाज द्वारा किया गया l