सामर्थ्य सेवा संस्थान द्वारा भामाशाह सम्मान व दिव्यांगजन सशक्तिकरण समारोह-2024 सम्पन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 12 मई। दिव्यांगजन कल्याणार्थ व दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने व दिव्यांगों के उत्थान के लिए गत 10 वर्षो से निरन्तर कार्य करने वाली सामर्थ्य सेवा संस्थान का सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान समारोह रविवार को निजी होटल में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड के महासचिव हारून रशीद के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
संस्थान के संस्थापक चेयरमेन डॉ. रामजी चन्द्रवाल ने संस्था के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गत वर्षो से संस्था दिव्यांग बालक-बालिकाओं के लिए शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, शैक्षिक, विकास व खेलकूद सम्बन्धी कौशल विकसित कर खेलों में भागीदारी करवाने दिव्यांगजनों को विशेष शिक्षण प्रशिक्षण देना, सबलीकरण, दिव्यांग अधिकार संरक्षण सशक्तिकरण निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, फिजियोथैरेपी, शिविरों का आयोजन, व्यावसायिक मार्गदर्शन, सहायक उपकरण उपलब्ध कराने, दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने के लिए काउन्सलिंग, स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यक्रम, वृक्षारोपण कार्यक्रम निरन्तर आयोजित होते है, उनमें सहयोग करने वाले भामाशाह करतार सिंह प्रिंसिपल इंन्जिनियरिंग कॉलेज झालावाड़, पुखराज जैन, डॉ.आर.के. सिंह समाज सेवी रामगंजमण्डी, गौतम सर्राफ, डॉ. प्रीति शर्मा साहित्यकार एवं इतिहासकार, सुनील कुमार, सम्पादक दीक्षा दर्पल जयपुर सहित 31 अन्य भामाशाहों का सम्मान किया गया।
हारून रशीद ने अपने मुख्य आतिथ्य भाषण में कहा कि झालावाड़ में अन्तराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट मैच खिलाने की तैयारी चल रही है जो कि जल्दी ही अन्तर्राष्ट्रीय बड़ी टीमों के बीच दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेन्ट होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. करतार सिंह ने की तथा संचालन अन्नू कपूर मोहम्मद इकबाल अंसारी कवि एवं शायर ने एवं स्वागत उद्बोधन संजीव कुमार शर्मा ने किया।