लोकप्रिय धारावाहिक अवंतिका के अंतिम सेगमेंट विक्रमादित्य की शूटिंग इन दिनों झालावाड़ में की जा रही है
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे लोकप्रिय धारावाहिक अवंतिका के अंतिम सेगमेंट विक्रमादित्य की शूटिंग इन दिनों झालावाड़ में की जा रही है आज शूटिंग पर खास मेहमान के रूप में झालावाड़ के जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ का निर्माता निर्देशक सीमा कपूर कार्यकारी निर्माता निखिल कपूर नायक हेमंत महोर नायिका एवं प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना खुशबू पांचाल ने उनका स्वागत किया l
जिला कलेक्टर ने सीरियल को सराहा उन्होंने कहा कि यह धारावाहिक सीमा कपूर की ओर से एक योगदान है जिसके द्वारा झालावाड़ के दर्शनीय ऐतिहासिक स्थलों का प्रचार हो रहा है, उन्होंने फिल्म की यूनिट को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया, जिला कलेक्टर ने गढ़ परिसरभवानी नाटक शाला के प्रांगण में लगाए गए सेट की भी प्रशंसा की तथा कहा कि ऐसे धारावाहिक बच्चों एवं युवा वर्ग को विशेष रूप से देखना चाहिए, ताकि वो हमारी गौरवशाली संस्कृति एवं इतिहास से परिचित हो सके l
यूनिट की ओर से कार्यकारी निर्माता निखिल कपूर ने जिला कलेक्टर की ओर से मिल रहे पूर्ण सहयोग के लिए उनको धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया l