वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति (रजि०) के चुनाव परिणामो में प्रधान पद पर जी. डी. सककरवाल जी निर्वाचित हुए
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रविवार को बापा नगर आर्य समाज रोड पर स्थित वरिष्ठ नागरिक स्थल के प्रांगण मे वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति (पंजी.) के चुनाव हेतु मतदान करवाया गया । जिसमें मतदाताओ ने बढचढ कर प्रधान, उपप्रधान, महामन्त्री, मन्त्री व कोषाध्यक्ष आदि पदों के लिए प्रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शान्तिपूर्वक 100% मतदान किया । मुख्य चुनाव अधिकारी परमानन्द जाजोरिया जी व सह चुनाव अधिकारी रवि शंकर देवतवाल द्वारा मतगणना व चुनाव परिणाम 31 मार्च 2024 को शाम को घोषित कर दिये गए l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्य चुनाव अधिकारी परमानन्द जाजोरिया जी व सह चुनाव अधिकारी रवि शंकर देवतवाल द्वारा घोषित चुनाव के परिणामो के अनुसार प्रधान पद पर जी. डी. सककरवाल जी, उपप्रधान पद पर राज कुमार माणोलिया जी, महामन्त्री पद पर ललित मौर्या जी, मन्त्री पद पर ज्ञान चन्द बासोटिया जी व कोषाध्यक्ष पद पर सुभाष चन्द जौलिया जी को विजयी घोषित किया गया l
मुख्य चुनाव अधिकारी परमानन्द जाजोरिया जी द्वारा सभी नवं निर्वाचित पदाधिकारियो को क्रमानुसार पद ओर गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । वरिष्ठ नागरिक स्थल पर मौजूद सभी लोगो ने सभी नवं निर्वाचित पदाधिकारियो को विजयश्री प्राप्त करने पर मिठाई खिलाकर बधाई दी और शाल ओढाकर फूलो की माला से भव्य स्वागत किया ।
इस अवसर पर नवं निर्वाचित प्रधान जी. डी. सककरवाल जी ने वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति (पंजी.) के पंजीकृत सभी मतदाताओ के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे आप सभी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूँगा तथा वरिष्ठ नागरिकों की सेवा में सदेव तत्पर रहूँगा और कार्यकाल के दौरान सेवा कार्य में कोई कमी नहीं आने दूंगा ।