राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी ने सोलंकी को झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से अपना प्रत्याक्षी घोषित किया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 23मार्च। राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी ने राजस्थान के झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर राधेश्याम सोलंकी को प्रत्याशी घोषित किया है l इसी के साथ पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजा दिया है । प्रदेश में कोई भी निर्दलीय उम्मीदवार यदि राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी के बेनर तले चुनाव लड़ने का इच्छुक हो तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या राष्ट्रीय अध्यक्ष से बायोडाटा के साथ संपर्क कर सकते है l
राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चन्दाराम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय चुनाव समिति के निर्णयानुसार राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी ने झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से राधेश्याम सोलंकी को प्रत्याक्षी घोषित कर लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजा दिया है । प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह लोधी प्रदेश की समस्त सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारने का पूरा मानस बना चुके है, जिसकी रणनीति तैयार की जा रही है । प्रदेश भर में यदि कोई निर्दलीय उम्मीदवार राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी के बेनर तले झालावाड़-बारां व बूंदी-कोटा के अलावा अन्य क्षेत्रों से प्रदेश में चुनाव लड़ना चाहते है, तो उन उम्मीदवारों का पार्टी स्वागत करेगी तथा अपने बैनर तले चुनाव लड़ायेगी l इस हेतु प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत करा सकते है ।