ज्वाला पुरी वार्ड 45 की निगम पार्षद श्रीमती संतोष पप्पू छिलवाल की सासु मां का निधन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l नांगलोई विधानसभा के वार्ड 45 ज्वाला पुरी की निगम पार्षद श्रीमती संतोष पप्पू छिलवाल की 85 वर्षिया सासु मां श्रीमति प्रभो देवी का शनिवार प्रातः 05 बजे निधन हो गया । वे पिछले दो तीन दिनों से बीमार चल रही थी । श्रीमति प्रभो देवी अत्यंत धर्मपरायण, समाजसेवी व मृदुभाषी महिला थी । वह अपने पीछे बेटे-बेटियों सहित नाती-पोतों से भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं । निधन की खबर सुनते ही उनके आवास निहाल विहार पर परिजन व शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी l
श्रीमति प्रभो देवी के पार्थिव शरीर की शव यात्रा उनके निवास स्थान निहाल विहार नांगलोई नजदीक शनि बाजार से दोपहर 1.00बजे चलकर 1.30 बजे दोपहर कैंप न.03 शमशान घाट पर अन्तिम संस्कार किया गया । उनको मुखाग्नि उनके बेटे पप्पू छिलवाल ने दी l
शव यात्रा में नांगलोई विधायक रघुवेंद्र शौक़ीन, निगम पार्षद मनदीप शौक़ीन, पूर्व निगम पार्षद विनय रावत सहित कई अन्य राजनैतिक दलो के नेतागण, सामाजिक संगठनो व धार्मिक संगठनो के पदाधिकारीगण शामिल हुए l शमशान घाट पर उपस्थित विशाल जनसमूह ने गहरी संवेदना व्यक्त कर ईश्वर से मृतात्मा की शांति एवं परिजनों को धैर्य प्रदान करने की शक्ति देने की प्रार्थना की ।