रा.उ.मा.वि. खण्डी में कक्षा 12वी के विद्यार्थियों का दीक्षांत/विदाई समारोह आयोजित किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l रा.उ.मा.वि. खण्डी में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का दीक्षांत/विदाई समारोह आयोजित किया गया । जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमान अशोक कुमार शर्मा द्वारा की गई तथा सभी स्टाफ साथियों का योगदान रहा । कार्यवाहक प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि विद्यालय में विद्यार्थियों और स्टाफ बंधुओं द्वारा मां सरस्वती का मंदिर बनवाया गया है और प्रतिमा स्थापना शुभ मुहूर्त देखकर जल्दी ही करवाई जायेगी ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन-वंदन से हुई । इसका का आयोजन कक्षा 11 सहित सभी विद्यार्थियों ने किया । कार्यक्रम में नास्ता-पानी की व्यवस्था कनिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक दिनेश कुमार सुमन द्वारा की गई । इस दौरान कक्षा 11वी के विद्यार्थियों द्वारा 12वी के विद्यार्थियों को तिलक,माला, उपहार सहित विदाई दी गई तथा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन सुश्री सर्वज्ञा नागर छात्राध्यापिका, कमलेश मेघवाल, पारस जैन, अशोक शर्मा अध्यापकों द्वारा दिया गया ।
इस कार्यक्रम में व अध्यापक कमलेश कुमार मेघवाल द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए निम्न घोषणाएं की गई : 1 कक्षा 8 में ए ग्रेड पर 500/- रू०
2 कक्षा 10 में 85% पर 1000/- रू०
3 कक्षा 12 में 90% पर 2100/- रू०
इसी क्रम में सुरेश चन्द व अध्यापक द्वारा कार्यक्रम संचालन के साथ निम्न घोषणाएं की गई –
1 कक्षा 10 हिन्दी में 90+ यानी 91 अंक तो 1000/-रू०
2 कक्षा 12 में हिन्दी साहित्य में 90+ यानी 91 अंक तो 1000/-रु० प्रोत्साहन राशि के रुप में दिया जाएगा ।
पंचायत शिक्षक दंपति राकेश -श्रीमती ज्योति मीणा द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप पेन दिया गया ।
कक्षा 12 के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय को श्री रामलला की तस्वीर विद्यालय को सप्रेम भेंट की गई ।