मध्य प्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा एमपी के तत्वावधान में क्रिकेट व कबड्डी प्रतियोगिता नीमच में आयोजित की जाएगी
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मध्य प्रदेश, प्रांतीय रैगर महासभा एमपी के तत्वावधान में सोमवार 12 फरवरी 2024 को अंबेडकर सर्कल नीमच पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमे क्रिकेट कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कराने हेतु सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया ।
बैठक में मध्य प्रदेश प्रांतीय रैगर महा सभा एमपी के पदाधिकारी एवम टीम कप्तान सहित समाज जन उपस्थित रहे । उपस्थित महानुभावो द्वारा सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्या अर्पण की गई । बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है क्रिकेट कबड्डी प्रतियोगिता दिनांक 8/3/24 से 10/3/24 तक दशहरा मैदान स्टेडियम नीमच पर आयोजित की जावेगी ।
बैठक में क्रिकेट कबड्डी प्रतियोगिता के नियम तय किये गए, जिसके अनुसार सभी मैच खेल नियमानुसार खेले जाएंगे । प्रतियोगिता में अंतिम निर्णय आयोजक समिति का मान्य रहेगा । क्रिकेट फाइनल विजेता को पुरुस्कार 11000/-रुपये एवम उप विजेता को 5000/-रुपये और कबड्डी मैच फाइनल विजेता को 7000/-रूपये उप विजेता को 3500/-रूपये दिए जायेंगे । क्रिकेट,कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता व उप-विजेता को शील्ड श्री मनीष पिता स्व० घनश्याम जी मांदोरिया पिपलिया रावजी के सौजन्य से प्रदान की जायेगी ।