Sunday 08 December 2024 11:16 AM
Samajhitexpressखेलजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानसमाज

सुश्री पिंकी कांसोटिया को राष्ट्रपति मुर्मू ने लॉन बॉल्स के खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया अर्जुन पुरुस्कार

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के तहत मंगलवार 9 जनवरी 2024 को साल 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । रैगर समाज की प्रतिभाशाली बेटी पिंकी कांसोटिया ने बर्मिघम के कॉमवेल्थ गेम्स में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए लॉन बॉल की बेहतरीन खिलाड़ी पिंकी कांसोटिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था । उनकी इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया l यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा ऐथलेटिक सम्मान है ।

अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक पुरस्कार है, जो भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है । इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में हुआ था । पुरस्कार स्वरूप पंद्रह लाख रुपये की राशि, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है । ये पिछले तीन वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले और नेतृत्व, खेल भावना और अनुशासन जैसे गुणों का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है ।

इस बार कुल 28 मौजूदा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । सात्विक-चिराग की जोड़ी को खेल रत्न दिया गया । वहीं, अन्य 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों में रैगर समाज की प्रतिभाशाली बेटी पिंकी कांसोटिया भी शामिल हैं ।

देश के लिए पदक जीतना मामूली बात नहीं होती l लेकिन किसी भी खेल की एहमियत तब और बढ़ जाती है, जब लोग खिलाड़ी की वजह से खेल से परिचित हों l दिल्ली की पिंकी भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनकी वजह से देश के लोग आज ‘लॉन बॉल्स’ के खेल को भी जान रहे हैं l

लॉन बॉल्स खिलाडी पिंकी कांसोटिया ने मिडिया से एक इंटरव्यू में अब तक के अनुभव और लक्ष्य के बारे में विस्तार से बातचीत करते हुए बताया कि मैंने 2009 में पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेला था l इसके उपरांत जितने भी एशियाई चैंपियनशिप आयोजित किये गए उन सभी में मैं पदक हासिल किये है l अर्जुन अवार्ड प्राप्त करने पर मैं बहुत खुश हूँ और गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ l

मेरे कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने से पहले इस खेल को कोई भी नहीं जानता था, लेकिन जब से मैं कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीता है तब से लोगों ने लॉन बॉल्स के इस खेल को जाना है l दिल्ली के एक डीपीएस आरके पुरम जहां में टीचर हूं वहां पर इसका मैदान है l मैं चाहती हूं कि दिल्ली सरकार लॉन बॉल्स के लिए दिल्ली में स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाएं l

सुश्री पिंकी कांसोटिया पुत्री श्री नेतराम कांसोटिया जी, को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अर्जुन अवॉर्ड दिए जाने पर समाजहित एक्सप्रेस की टीम की ओर से हार्दिक बधाई एवं हम उनके उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना करते है कि इसी तरह खेल के क्षेत्र में देश और समाज का नाम रोशन करती रहें l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close