ग्राम पंचायत अकतासा में मां राता देवी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया, विजेता टीम को सम्मानित किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l रविवार 07 जनवरी 2024 को ग्राम पंचायत अकतासा में मां राता देवी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पाटन वर्सेस असनावर के मध्य खेला गया, जिसमें पाटन विजेता रहे l फाइनल विजेता को इनाम स्वरूप 21000/- रुपये उपविजेता को 11000/- रुपये दिए गए l मैन ऑफ द सीरीज वीरेंद्र को दिया गया l टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि श्रीमान एसडीम साहब संतोष जी मीणा रहे ।
इस मौके पर बालचन्द मीणा विष्णु बंसल जी, लालचंद जी मीणा डीलर साहब, पिंकेश कुमार मीना, दिलराज मीणा एडवोकेट, बद्रीलाल मीणा एल आई सी, मुकेश कुमार मीणा पूर्व सरपंच, विनोद कुमार बजोटा, नंदकिशोर मीणा, जितेन्द्र मीणा (कानूनगो), विनोद पटवारी, सावरिया सुरेश, विनोद मीना (पुलिस),अंकित मीणा, हरिश कुमार, भारत मीणा, सुरेश ,सुनील शर्मा, नरेश राव, सत्यनारायण भील, राधे (असनावर जनपद), श्याम जी भील, देवकरण भील, दुर्गेश भील, कमलेश भील, सोभाराम भील, बंशीलाल भील, कमलेश भील, बंटी मीणा, राकेश डीजे, मुकेश (राजपुलिस), कमलेश(डॉक्टर), रामबिलास(फारेस्ट), भारत मीणा (ग्रामसेवक), सांवरिया, लखन, विशाल, सचिन राजपूत, राहुल, हरिओम, पंकज मीना, राकेश मीणा, ब्रिजेश मीणा, बाला भील, बंटी मीणा, मनोज मीणा, बालमुकुंद मीणा, राम प्रकाश मीणा, राजेश भील, बालमुकुंद मीणा, नरेंद्र मीणा, अजय मीणा, नितेश मीणा, पीरु मीणा, नरेंद्र मीणा, लोकेश, रोशन मीणा, कैलाश मीणा आदि उपस्थित रहे l