रैगर समाज के भामाशाहो ने समाज के जरूरतमंद छात्र-छात्राओ की उच्च शिक्षा के लिए पुस्तके दान की
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर समाज के सर्वांगीण विकास की सोच से स्थानीय दानदाताओ और भामाशाहो के सहयोग से दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी.) के पदाधिकारियों की निस्वार्थ मेहनत, लग्न, निष्ठां से समाज विकास के कार्य निरंतर हो रहे है l त्याग व उपकार की भावना से प्रेरित होकर मंगलवार 26.12.2023 को समाजसेवी हेमन्त अलुरिया जी पंचायत के कार्यालय में उपस्थित हुए, और उन्होंने ने समाज के जरूरतमंद छात्र-छात्राओ की उच्च शिक्षा लॉ (LAW,LLB,LLM) की पुस्तके और बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर से संबंधित 20 अन्य किताबें बुक बैंक को दान कर महान कार्य किया l
पंचायत महामंत्री जितेन्द्र माछलपुरिया जी द्वारा भी कम्पिटीशन एग्जाम की 30 नई बुक्स जिसमें गणित की आर.एस. अग्रवाल, अंग्रेजी की एस.पी.बक्शी तथा सामान्य ज्ञान की लूसेंट की किताबें उपलब्ध कराई है । इस अवसर पर पूर्व प्रधान कन्हैया लाल सीवाल, समाजसेवी एम.बी.रठाडिया (राठौर) जी व के.के.सीवाल जी शिक्षाविद भी उपस्थित रहे ।
शैक्षणिक सहयोग सर्वश्रेष्ठ दानो में दान माना गया है l इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है l भोजन,रुपया और सम्पति तो क्षणिक होते है जो कभी ना कभी ख़त्म हो जाते है लेकिन शिक्षा जीवन के हर मोड़ पर काम आती है l
पंचायत के कोषाध्यक्ष खुशहाल चन्द बड़ोलिया ने समाजहित एक्सप्रेस के रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया कि दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी.) का मुख्य उद्देश्य रैगर समाज के सर्वांगीण विकास के तहत शिक्षा क्षेत्र में प्रगति लाना है । जीवन में शिक्षा का काफी महत्व है । हम समाज में शिक्षा की गुणवत्ता से जीवन स्तर को बढ़ाना चाहते हैं l शिक्षा के विकास के लिए निशुल्क पुस्तके उपलब्ध कराना एक सशक्त माध्यम है । समाज के बच्चे कड़ी मेहनत कर अपनी शिक्षा ग्रहण करें । विशेषकर युवा वर्ग शिक्षा से प्रभावित होकर अच्छे रास्ते पर चल सके, गलत रास्ते को त्यागें । जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके ।
पंचायत के प्रधान रामजीलाल बोकोलिया ने पंचायत की ओर से सभी स्थानीय दानदाताओ और भामाशाहो के अभूतपूर्व योगदान व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि आप सभी निरंतर ऐसे ही समाजसेवा व नेक कार्यों में सहयोग करते रहेंगे l