हसमुख भाई हीराभाई पटेल को महात्मा ज्योतिबा फुले साहित्यिक ग्लोबल आईकॉन अचीवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरन समाज सेवी संस्था द्वारा मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी उज्जैन में संविधान सप्ताह के तहत ग्लोबल शोध सेमिनार भारतीय संविधान एवं हम सब का अस्तित्व विषय पर सुराना पैलेस दशहरा मैदान में मुख्य अतिथि के.सी. मीणा (IFS) के संरक्षकत्व व श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष के नेतृत्व में अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आये प्रमुद्ध लोगो को सम्मानित भी किया गया ।
ग्लोबल शोध सेमिनार व अचीवर्स अवार्ड कार्यक्रम में सामाजिक सुधार के पुरोधा मानवता के अग्रदूत वंचितों और समग्र महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार के प्रति लोगो को जागरुक करने की दिशा मैं कर्मठ संघर्षशील गुजरात जिले के बनासकांठा बनासकांठा जिले के सामाजिक चिंतक और समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता हसमुख भाई हीराभाई पटेल को मुख्य अतिथि के.सी. मीणा (IFS) के संरक्षकत्व व श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले साहित्यिक ग्लोबल आईकॉन अचीवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया l