राजु चन्द्राकर को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में आगामी 28 अक्टूबर 2023 को “महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन में वित्तीय साक्षरता की भूमिका” (Role of financial literacy in women empowerment and social inclusion) पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार बंगलुरु के 24 बेन्सन रोड पर स्थित इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में आयोजित किया जायेगा l कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में राजु चन्द्राकर को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा ।
राजु चन्द्राकर का जन्म कृष्णा परिवार में हुआ है और ये देव संस्कृति विश्वविद्यालय साकरा दुर्ग, निवास कबीरधाम , छत्तीसगढ़ में पीएचडी शोधार्थी भूगोल से है l