रक्षंदा नडुविनमनी को भरतनाट्यम नृत्य के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में रक्षंदा नडुविनमनी को भरतनाट्यम नृत्य के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
जीवन परिचय
रक्षंदा नडुविनमनी, भरतनाट्यम नृत्यांगना, इन्होंने दस साल भरतनाट्यम नृत्य शिक्षा प्राप्त किया है । इनको हुबली में आयोजित फिल्म पेस्टिवल में fashion show में Best eyes Girl अवार्ड प्राप्त हुआ है l 2021 में 2023 मार्च में धारवाड़ में आयोजित फ़िल्म फेस्टिवल में Best Actress अवार्ड प्राप्त हुआ है । “झप ले तुला” मराठी अल्बम के लिए नृत्यांगना रक्षंदा नडुविनमनी अनेक स्थानों में रंगमंच पर अपने नृत्य प्रदर्शन करती आ रही है । राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम “कित्तूर उत्सव, हंपी उत्सव में इन्होंने भरतनाट्यम नृत्य प्रदर्शन किया है ।