युवा शक्ति सेवा संस्थान द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर महिला सुरक्षा अभियान कि शुरुआत की
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l युवा शक्ति सेवा संस्थान के तत्वाधान में पावन पर्व रक्षाबंधन पर महिला सुरक्षा अभियान का विशेष अभियान चलाया गया l जिसमे संस्थान के संस्थापक युवराज मुण्डोतिया सहित अन्य वक्ताओ ने महिलाओ की सुरक्षा विषय पर महिलाओ को जागरूक करने हेतु अपने विचार रखें l
युवा शक्ति सेवा संस्थान के संस्थापक युवराज मुण्डोतिया द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर महिला सुरक्षा अभियान का विशेष अभियान चलाया गया l जिसमें संरक्षक सुरेन्द्र जोशी व महिला अध्यक्ष मीनू शर्मा ने बताया है कि संस्थापक युवराज मुण्डोतिया के द्वारा चलाया गया महिला सुरक्षा अभियान राजस्थान के सभी जिलो में निरन्तर चलता रहेगा l
इस अवसर पर राष्टीय उपाध्यक्ष मेघराज मोर्य, राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र कुमार कुलदीप, मिडिया प्रभारी रामफुल राणा, जिला महासचिव दिव्या कराडिया,जिला सचिव नवरत्न मोर्य, वार्ड 122 अध्यक्ष भारती बैरवा, 119 वार्ड अध्यक्ष मनोहर कान्त मीणा व संस्थान के सभी पदाधिकारीयों मौजूद रहे l