गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा महिला समानता दिवस मनाया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा महिला समानता दिवस पर एक कार्यकम ग्वालियर में आयोजित किया गया । जिसमें संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि महिला समानता दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है l महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए, लेकिन भारत में भले ही महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारो के लिए कानून बने हुए है, लेकिन व्यवहार में आज भी महिलाओं को जब सम्मान देने की बात आती है तो उनको अनदेखा किया जाता है L
भारत की मानसिकता पुरुष प्रधान की दिखाई देती है, पूर्व और वर्तमान में बहुत से व्यक्तियों ने महिलाओं को सम्मान देने के लिए आवाज उठाई है Lलेकिन आज जहां देश चांद पर पहुंच गया है, और आजादी के बाद महिला प्रधानमंत्री बनी है फिर भी महिलाओं का शौषण में कमी नहीं आई बल्कि शौषण में लगातार बढ़ोतरी हुई है Lये मेरा व्यक्तिगत अनुभव है और भारत के वर्तमान दर्पण का चरित्र भी उजागर होता है l
कुछ चुनिंदा संगठन और व्यक्ति आज भी महिलाओं के सम्मान के लिए जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं, और महिलाओं को उनका अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए लगातार प्रयास करते रहने कि जरूरत है । हम, भारत के लोग, भारत का संविधान में दिए गए हम, भारत के लोगों के संवैधानिक दायित्व को निभाकर भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी धर्म निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य जरूर बनाएंगे ।
जाति, धर्म हमारी पहचान नहीं, हमारी पहचान है हम भारत के लोग ।