रैगर समाज पंचायत मादीपुर के इतिहास मे स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त 2023 का दिन स्वर्ण अक्षरो मे दर्ज हुआ
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर समाज पंचायत मादीपुर के तत्वाधान में मंगलवार 15 अगस्त 2023 को प्रात: 11 बजे पंचायत के कार्यालय श्री विष्णु म॔दिर के प्रांगण मे स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमे समस्त दिल्ली के धार्मिक, सामाजिक संगठनों व राजनीति क्षेत्र से जुड़े समाज के सैंकड़ो गणमान्य लोग शामिल हुए l
आज पहली बार रैगर समाज पंचायत के कार्यालय श्री विष्णु म॔दिर के प्रांगण मे स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर दूरगामी सोच रखने वाले कर्मठ,समाज के हित मे निरन्तर नये नये सामाजिक कार्य करने वाले, पंचायत के यशस्वी प्रधान जगदीश जलुथरिया जी ने अपने मंत्रिमंडल, कार्यकारिणी सदस्यों व पूरी दिल्ली से आये हुए सेकडो सर्व समाज के गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी मे भारत की शान राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान के साथ ध्वज़ारोहन किया । राष्ट्रगान “जन मन गण” का उदघोष करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी l
इस अवसर पंचायत के प्रधान जगदीश जलूथरिया ने संबोधित करते हुए समाज के लोगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी , पंचायत के मंत्रिमंडल, कार्यकारिणी सदस्यों व उपस्थित लोगो का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया l इसके अलावा समाज के गणमान्य लोगो ने अपने अपने विचचार रखे l
कार्यक्रम मे पंचायत के मंत्रिमंडल, कार्यकारिणी सदस्यों व उपस्थित लोगो मे लक्ष्मण बंदरवाल जी, धर्मेंद्र दोतानिया जी,महेश जाजोरिया, भास्कर शास्त्री मुंडोतिया, हरनारायण कंसोटिया, विजय अटल, गीता सक्करवाल और उनकी पूरी नारी शक्ति रैगर संगठन की टीम, जयश्री जलुथरिया जी पूरी टीम, प्रदीप चांदोलिया जी, गोपाल पिंगोलिया जी, प्रभात मौर्या जी, रवि देवतवाल जी, रघुवीर सिंह गाड़ेगावलिया, टी आर खोलिया जी, देवेंद्र कांसोटिया जी, सुभाष बंदरवाल, लेख राज चांदोलिया, हंसराज बोकोलिया, रूप नारायण रातावाल,हरी सिंह बंदरवाल, किशन सेवलिया, रोहित भुरंडा सहित धार्मिक सामाजिक संस्थाओ के समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे l कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित लोगो को जलपान कराया गया l