मादीपुर के श्री विष्णु मंदिर में 13 अगस्त को हरियाली तीज महोत्सव का विशेष आयोजन किया जायेगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l समाजसेवी व संयोजक श्रीमति जयश्री जलुथरिया की टीम के द्वारा मादीपुर स्थित श्री विष्णु मंदिर में रविवार 13 अगस्त 2023 को प्रात: 10 बजे महिलाओ के सुख-सौभाग्य का प्रतीक हरियाली तीज महोत्सव का विशेष आयोजन किया जायेगा l श्रीमति जयश्री जलुथरिया की टीम समाज की महिलाओ को निमंत्रण पत्र द्वारा सादर आमंत्रित किया जा रहा है l
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन शंकर और माता पार्वती के पुनर्मिलन व सौंदर्य और प्रेम का प्रतीक माने गए हरियाली तीज के पर्व पर विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु,दांपत्य जीवन में प्रेम तथा भाग्योदय के लिए निर्जला व्रत करती हैं l योग्य वर की प्राप्ति के लिए कुंवारी लड़कियां भी पूरे विधि-विधान से इस व्रत का पालन करती है l हरियाली तीज से एक दिन पहले सिंजारा मनाया जाता है । महिलाएं शंकर-पार्वती व गणगौर की उपासना के साथ लोक गीत गाती हैं, झूले झूलती हैं l
संयोजक श्रीमति जयश्री जलुथरिया के साथ टीम की सदस्या श्रीमति शकुंतला खोलिया व श्रीमति तनूजा भुरंडा द्वारा द्वारा वीरवार 10 अगस्त 2023 को समाजहित एक्सप्रेस के ऑफिस में आकर समाजहित लक्ष्य फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमवती गाड़ेगांवलिया को महिलाओं हेतु आयोजित हरियाली तीज महोत्सव में पधारने का निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया l