श्रीकृष्णा वृद्धजन सेवा संस्थान किशनगढ़ द्वारा असहाय, गरीब, विधवा-विधुर लोगो को खाद्य सामग्री का वितरण
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l श्री कृष्णा वृद्धजन सेवा संस्थान किशनगढ़ के तत्वावधान में आज मंगलवार 8 अगस्त 2023 को गणेश मंदिर कृष्णापुरी किशनगढ़ में पंजीकृत अनाथ, गरीब, असहाय विधवा विधुर महिला पुरुषों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र शर्मा एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर रामप्रसाद शर्मा ने अनाथ गरीब महिला पुरुषों को प्रतिमाह 2000/-रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की l
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष बंसीलाल बडोलिया ने फोन पर समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को श्री कृष्णा वृद्धजन सेवा संस्थान की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया के विगत 4 वर्षों से इन अनाथ गरीब असहाय विधवा महिला पुरुषों को भोजन एवं खाद्य सामग्री दी जा रही है l कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पवार ने खर्च का विवरण प्रस्तुत किया l
समारोह में ओम प्रकाश भाटी, रामस्वरूप शर्मा, भंवरलाल मंडोलिया, सहदेव दान बारहट, विजय कंथारिया, मंजू तोषनीवाल, गीता माचलपुरिया, बन्नाराम, देवीलाल बाकोलिया आदि पदाधिकारियों ने आकर खाद्य सामग्री वितरण समारोह में अपना सहयोग प्रदान कर पुण्य का लाभ उठाया l
समारोह अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने सभी पदाधिकारियों से नए सदस्य बनवाने की अपील की, तथा संस्था को निरंतर चलाने हेतु दिशा निर्देश देकर मार्गदर्शन किया l श्री कृष्णा वृद्ध जन सेवा संस्थान किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान के अध्यक्ष बंसीलाल बडोलिया द्वारा दानदाताओ एवं अतिथियों व सहयोगी समस्त पदाधिकारियो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया l