इंग्लैड की प्रसिद्द डॉ. हीना जाजोरिया (त्वचा रोग विशेषज्ञ) ने निशुल्क त्वचा रोग से सम्बन्धित जांच व परामर्श दिया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली मे स्वामी मोजी राम सत्संग सभा के प्रधान यतींद्र मोहनपुरिया जी व उनकी टीम के सहयोग से रविवार 09 जुलाई को श्री विष्णु मन्दिर 19 रैगर पुरा में एक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमे डा. हीना जाजोरिया MBBS, MD त्वचा रोग विशेषज्ञ ने निशुल्क त्वचा रोग सम्बन्धित रोग की जांच करते हुए परामर्श दिया ।
रवि शंकर देवतवाल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गौरतलब है कि डा. हीना जाजोरिया जी पुत्री श्री त्रिलोक जाजोरिया जी इंग्लैड के एक प्रतिष्ठित हास्पिटल मे अपनी सेवाये देती है व इन दिनो इंडिया आई हुई है व अपने छुट्टी के दिनो का सदुपयोग करते हुए अपना समय व सेवाये समाज को दे रही है । अब वे दो दिन और शुक्रवार 14.7.2028 व 16.7.2023 रविवार को समय दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक अपनी सेवाये समाज को देगी । उसके बाद वे अपने कार्यक्षेत्र इंग्लैड प्रस्थान करेगी ।
यदि किसी को भी त्वचा सम्बन्धी जैसे रूसी, गंजापन,त्वचा का रंग बदलना या काला होना, एडिंया फटना, कील मुँहासे, दाद, बाल का झडना या दोमुहे बाल या स्कीन की कोई भी स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानी हो तो आप निशुल्क जांच की सेवाए प्राप्त कर सकते है ।