रैगर समाज की होनहार प्रतिभाशाली बेटी कुमारी निशिता वर्मा ने 12वी कक्षा मे 91.8℅ अकं प्राप्त कर समाज का नाम गौरवान्वित किया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर समाज की होनहार प्रतिभाशाली बेटी कुमारी निशिता वर्मा पिता अशोक कानखेडिया निवासी जीवन की फैल, इन्दौर मध्यप्रदेश ने मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा 12वी कक्षा मे 91.8℅ अकं प्राप्त कर इन्दौर रैगर समाज में प्रथम स्थान प्राप्त किया l कुमारी निशिता वर्मा ने अपनी मेहनत से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर फर्स्ट पोजीशन हासिल कर अपना परचम लहराकर ना सिर्फ अपना बल्कि विद्यालय और रैगर समाज का नाम भी गौरवान्वित किया है l
रैगर समाज की बेटी कुमारी निशिता वर्मा ने 12वी कक्षा की परीक्षा में 91.8℅ अंक अर्जित कर उत्तीर्ण होने पर काफी उत्साहित हैं और भविष्य के लिए उसकी आंखों में ढेर सारे सपने पल रहे हैं.l परिजनों के खुशी से चमकते चेहरे बता रहे हैं कि उनके सपनों को भी पर लग गए हैं, जो अब उड़ान भरने को आतुर हैं l परिजन,रिश्तेदार, मित्र व शुभचिंतको द्वारा फोन व सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर बधाई और शुभकामनाओं का ताँता लगा हुआ है l
अखिल भारतीय रैगर महासभा व मध्य प्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा के ब्दारा कुमारी निशिता को फूलो की माला पहनाकर एव उनके माता पिता को बधाई एवम शुभकामनाएं देकर उनकी बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया गया l इस अवसर पर प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा के एमपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल आर्य चंगेरीवाल, प्रांतीय सरक्षक सूरजमल बकोलिया, एव अखिल भारतीय रैगर महासभा के पूरनमल वर्मा, सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, सदस्य रूतुराज कानखेडिया, रोहित वर्मा, शयाम लाल वर्मा व रैगर समाज की महिलायें आदि मौजूद रहे l
समाजहित एक्सप्रेस की टीम द्वारा रैगर समाज के होनहार प्रतिभाशाली बेटी कुमारी निशिता वर्मा पिता अशोक कानखेडिया निवासी जीवन की फैल, इन्दौर मध्यप्रदेश ने मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा 12वी कक्षा मे 91.8℅ अकं प्राप्त कर उत्तीर्ण होने पर बधाई प्रेषित करते है एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते है l