जयपुर स्थित रैगर छात्रावास में आगामी 14 मई को रैगर साहित्य पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा
दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर साहित्य के द्वारा सामाजिक दशा और दिशा तय करने के लिए रैगर साहित्य पर विचार संगोष्ठी का आयोजन 14 मई 2023 को जयपुर स्थित रैगर छात्रावास में प्रात: 11 बजे किया जायेगा l इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रैगर कवि, लेखक, रचनाकार, विचारक, पत्रकार व साहित्यकार भागीदारी करेंगे l जिसमे मुख्य अतिथि टीकम चन्द वोहरा,(लेखक व साहित्यकार) विशिष्ट अतिथि सुभाष कानखेडिया (अध्यक्ष दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी) होंगे l कार्यक्रम की अध्यक्षता टी.आर. वर्मा (अध्यक्ष रैगर छात्रावास) करेंगे l
वर्तमान में विचारो का प्रदुषण, सामाजिक व राजनीतिक प्रदुषण सर्वत्र व्याप्त हो गया है l ऐसी स्थिति में साहित्य का महत्व महसूस किया जा रहा है l इतिहास गवाह है कि व्यवस्था परिवर्तन में साहित्य का विशेष योगदान रहा है l “आदर्श साहित्य से ही श्रेष्ठ समाज का निर्माण संभव” की समग्र रूपरेखा और भावना के तहत आयोजित होने वाली रैगर साहित्य पर विचार संगोष्ठी के आयोजन से प्राचीन और समकालीन पीढ़ी के बीच एक सुधारात्मक सेतु का निर्माण संभव होगा ।
आयोजक टीम के सदस्य हनुमान आजाद ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने क्षेत्र व समाज के साहित्य का अध्ययन व शोध करना चाहिये । साहित्य साधना से ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है । आयोजक टीम के रामनिवास सांटोलिया ने बताया कि संगोष्ठी में भाग लेने वाले लेखक, कवि,रचनाकार,विचारक,पत्रकार व साहित्यकारो के लिए दो विषय चर्चा के लिए निर्धारित किये गए है l जिनमे रैगर साहित्य का समाजहित में क्या महत्व है? व क्या रैगर साहित्य से रैगर समाज के विकास का मार्ग खुलेगा? इस विचार गोष्ठी में विभिन्न विषयों के विद्धान/प्रबुद्धगण अपने-अपने विचार प्रकट करेंगे l
आयोजक टीम के मोतीलाल वर्मा ने कहा कि सभी लेखक, कवि, रचनाकार,विचारक, पत्रकार व साहित्यकार को रैगर छात्रावास में समय से पहुंचकर पहले अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे, उसके उपरांत ही प्रतिभागियों को गोष्ठी कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी l गोष्ठी में सभी प्रतिभागियों को चर्चा के दौरान आयोजको द्वारा निर्धारित नियमो का पालन करना होगा l