गुर्जर कन्या निशुल्क विवाह सम्मेलन खानपुर में संपन्न हुआ 51 जोड़े बने हमसफ़र
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड, मंगलवार 2 मई मंगलवार रात्रि को गुर्जर कन्या निशुल्क विवाह सम्मेलन 51 जोड़ों के साथ मेला ग्राउंड भुणा जी मंदिर खानपुर में संपन्न हुआ जिसमें बद्री पायलट संभागीय अध्यक्ष देवसेना कोटा संभाग राजस्थान ने कहा कि गुर्जर समाज के इतिहास मैं पहली बार पहला सम्मेलन खानपुर में हुआ है इतिहास के पन्नों पर इस सम्मेलन का अमर नाम रहेगा l
विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि डॉक्टर दामोदर गुर्जर, सुरेश गुर्जर, दिव्या सिंह गुर्जर, सूरत राम गुर्जर, देवकरण गुर्जर, छगन सिंह गुर्जर, अशोक सरपंच, महावीर, सरपंच विशाल पार्थ टोनी, प्रधान पति नंद जी सोनी, नरेश जैन, विशाल सोनी, आदि उपस्थित रहे l
अतिथियों के स्वागत कर्ता सम्मेलन अध्यक्ष बजरंग लाल फागणा, लखनलाल, सरपंच कालू लाल, कोषाध्यक्ष नैना लाल, भंवरलाल, कन्हैयालाल थानेदार, मनोज गुर्जर समाजसेवी, सम्मेलन प्रभारी देवेंद्र मोड सर, अध्यक्ष देवसेना खानपुर तहसील भंवरलाल, देवकरण, संजय, वीरेंद्र, शिवपाल लांगरी, कालू लाल, द्वारका लाल, प्रभु लाल, रिंकू जी मोड सर, सरपंच प्रेमचंद, सरपंच भवानी शंकर गुर्जर, कुंजेड देवी लाल, बोरदा गुर्जर, विक्की गुर्जर, पूरी लाल गुर्जर, अरविंद गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, मोजीराम निमोदा, तेजकरण कर्मी खेड़ी, देवा गुर्जर, सुरेश गुर्जर, भूपेश गुर्जर, श्री देवनारायण पुण्य अर्थ समिति खानपुर द्वारा सभी का स्वागत सम्मान और आभार व्यक्त किया l मंच संचालन जिलाध्यक्ष बद्री पायलट, गुर्जर महासभा जिला झालावाड़ ने किया l