शिव मंदिर बापा नगर आर्य समाज रोड के निर्माण कार्य में आर्थिक सहयोग की अपील व संयोजक नियुक्त
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l शिव मंदिर सेवा समिति बापा नगर आर्य समाज रोड करोल बाग़ नई दिल्ली जो समाज की धरोहर है, इस मंदिर की धरोहर में चल रहे निर्माण कार्यों की देखरेख और आपसी समन्वय हेतु मुख्य अतिथि दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के प्रधान रामजी लाल बाकोलिया जी, रामस्वरूप जाजोरिया जी प्रधान शिव मंदिर सेवा समिति (पंजी) और उपस्थित पदाधिकारी माला राम जलुथरिया जी प्रधान, सोहनलाल सोनवाल जी महामंत्री, यादराम कनवाडिया कोषाध्यक्ष जी और लाजपत राय घरबारिया विशेष आमंत्रित की उपस्थिति में लक्ष्मीनारायण खटूमरिया जी को संयोजक पद पर नियुक्त किया गया है l
यादराम कनवाडिया कोषाध्यक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंदिर के निर्माण का कार्य एक रचनात्मक कार्य है, जो समाज के लिए अति महत्वपूर्ण है l मंदिर के निर्माण के लिए समाज के शुभचिंतकों ने विगत आर्थिक सहयोग किया उन सभी का हार्दिक धन्यवाद l लेकिन निर्माण कार्य के लिए अभी भी आर्थिक सहयोग की काफी आवश्यकता है l समिति ने 2022 मैं जो कार्य मंदिर निर्माण के लिए किया उसका लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया l 2022 में जो भी आर्थिक सहयोग मंदिर के निर्माण कार्य के लिए प्राप्त हुआ, उसमे से अधिकांश पैसा मंदिर के निर्माण में लग गया है l
अब 2023 में मंदिर निर्माण का कार्य रुका हुआ है और अधिक आर्थिक सहयोग की आवश्यकता भी है l इसलिए समाज की इस धरोहर का कार्य पुन: शुरू करने के लिए समाज बंधुओं से प्रार्थना है कि समिति को कुछ ना कुछ सहयोग देकर इस कार्य को करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि इस धरोहर का निर्माण हो सके, और समाजहित में काम आए l हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि समिति का सहयोग बिना किसी भेदभाव के एकजुटता के साथ करना चाहिए l इसलिए समाज की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए हम सभी को एकजुट होकर समाज की धरोहर के निर्माण में आर्थिक सहयोग देकर इस महान कार्य को पूर्ण करने में सहयोग दें l
समाज की इस धरोहर का निर्माण कार्य पूरा होगा, तो मंदिर के फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर समाज की वेलफेयर से जुड़े हुए छोटे बड़े कार्यक्रम निश्चित रूप से इस स्थान पर किए जा सकेंगे l