पीवीसी मार्किट टिकरी कलां (दिल्ली) के द्वारा न्यू ट्रेक्टर व टैंकर खरीदा गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l पीवीसी मार्किट टिकरी कलां (दिल्ली) के प्रधान मामराज बड़गुजर ने अपनी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ एक सराहनीय कदम उठाया गर्मी के दिनों में मार्किट में आग लगने की घटनाओ की आशंका अधिक होती है और अग्निशमन की गाड़ी आते आते आग भीषण आग में तब्दील हो जाती है, जिससे आर्थिक नुकसान होता है, आर्थिक हानि को कम करने व धुल मिट्टी से होने वाले प्रदुषण को कम करने के लिए न्यू ट्रेक्टर व टैंकर खरीदा गया । इस ट्रैक्टर ट्राली का उद्धघाटन पीवीसी मार्किट के सीनियर चेयरमैन बनवारी लाल खींची के द्वारा लड्डू बांट कर किया गया ।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रमोद चौहान (बंटी चौहान), प्रधान मामराज बडगूजर, उप प्रधान रमाकांत मोदी, महासचिव पृथ्वीराज चौहान, सचिव अशोक तंवर, कोषाध्यक्ष कमल चौहान के साथ मार्किट के चुनाव अधिकारी मनोज शर्मा, मगन कमवाल, नरेश चौहान व मार्किट के प्रमुख व्यापारीगण अमित रतवाया, करतार बडगूजर (बन्टी बड़गुजर), राकेश चौहान, सुरेन्द्र बहल, रामप्रताप बसवाला, राकेश खिंच्ची, शिवचरण बडगूजर, रामप्रताप बागोरिया, किशन लाल बागोरिया, रमेश बड़सीवाल कार्यालय सचिव विजय कुमार शर्मा व राहुल बसवाला समेत मार्किट के गणमान्य जन एवं व्यापारीगण उपस्थित हुए ।