महिला दिवस पर अनाथ गरीब असहाय विधवा विधुर महिला पुरुषों को वस्त्र वितरण कार्यक्रम
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l श्री कृष्ण वृद्ध जन सेवा संस्थान किशनगढ़ एवं शिक्षा सेवा संस्थान किशनगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आज बुद्धवार 8 मार्च 2023 को कृष्णा पुरी में महिला पुरुषों को वस्त्र वितरण किया गया l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र शर्मा एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान सुरेश जी टाक साहब विधायक किशनगढ़ के आतिथ्य मैं मां सरस्वती के माल्यार्पण करके शुभारंभ किया गया l
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष बंसीलाल बडोलिया ने वृद्ध आश्रम की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया के विगत 4 वर्षों से इन अनाथ गरीब असहाय विधवा महिला पुरुषों को भोजन एवं खाद्य सामग्री दी जा रही है तथा वृद्ध आश्रम निर्माण हेतु नगर परिषद किशनगढ़ को निर्धारित आवेदन पत्र भूमि आवंटन हेतु दिया जा चुका है अभी तक वृद्ध आश्रम के लिए निशुल्क भूमि आवंटन नहीं हुई है l
श्रीमान विधायक महोदय ने आश्वासन दिया कि मैं भी आयुक्त साहब से विचार-विमर्श करके भूमि आवंटन करवाने में पूरा प्रयास करूंगा l विधायक महोदय जी ने इस संस्था की सेवा कार्यों की बहुत सराहना की, तथा ₹11000 इन महिलाओं को संस्था के लिए दान दिया l
बृजराज बोहरा हेमराज चौरसिया ने अखिल भारतीय रेगर महासभा की ओर से संस्था अध्यक्ष बंसीलाल बडोलिया का माला साफा एवं तिलक लगाकर तथा महात्मा बुद्ध की मूर्ति भेंट की गई l संस्था के संरक्षक रामचंद्र शर्मा एवं डॉक्टर करुणा शोभावत में अपने विचार रखे संस्था के सेवा कार्यों की सराहना की l
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कंथारिया ओम प्रकाश भाटी सुरेंद्र कुमार शोभावत रामस्वरूप शर्मा उमा लाल बारोटिया बन्नाराम धूलिया भागचंद नंगलिया भंवरलाल सुनारीवाल गीता मालपुरिया मंजू तोषनीवाल वंदना कुमावत आदि पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति देकर इस संस्था की गतिविधियों में अपनी सेवाएं दी कार्यक्रम का संचालन राम कुमार ने किया l श्री कृष्णा वृद्ध जन सेवा संस्थान किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान के अध्यक्ष बंसीलाल बडोलिया एवं समस्त पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया l