सरकार की योजनाओं का लाभ कार्यकर्ता गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचाने का कार्य करें – चौहान
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l बूंदी बुद्धवार 1 मार्च जिला कांग्रेस कमेटी खादी ग्राम उद्योग प्रकोष्ठ के बूंदी नगर अध्यक्ष आशानंद मंगतानी ने एक प्रेस समाचार जारी करके बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर कल बूंदी पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बूंदी सर्किट हाउस में उनका फूल मालाओं से अभिवादन और स्वागत किया l
इस दौरान चौहान ने बूंदी सर्किट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी खादी ग्राम उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक में भाग लिया भगवान सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने जनता के हित के लिए कई योजनाएं लागू की है, जैसे बेरोजगार युवाओं के लिए लाखों भर्तियां भर्तियां चिरंजीवी योजना ₹500 में गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर किसानों के लिए कई योजनाएं बिजली के 100 यूनिट फ्रीकी घोषणा की है उन्होंने कहां कि आज दिन तक किसी भी सरकार ने इतनी अच्छी-अच्छी योजनाओं की घोषणा नहीं की है l कार्यकर्ताओं से कहा कि इन योजनाओं का प्रचार प्रसार शहर गांव और ढाणी ढाणी तक आप सभी को करना है जिससे केंद्र व राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट हो सके l प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कोशिक व्यास ने भी राजस्थान सरकार की योजनाओं की सराहना की साथ ही व्यास ने अपना जन्मदिन कार्यकर्ताओं के बीच केक काटकर मनाया कार्यकर्ताओं ने व्यास को जन्मदिन की बधाई दी l
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गयासुद्दीन भट्टी ने भी अपने विचार व्यक्त किए l कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मुकेश जैन युवा नेता आशीष लाडला राज मित्तल एससी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हजारी लाल बेरवा ऐसी कांग्रेस के नगर अध्यक्ष महादेव मेघवाल कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता नोमान अंसारी सलीम भाई, बंटी सैनी, राजू कहार, अरमान, शाहरुख नासिर, भेरु, इमरान, अतुल, शराफत अली, सलीम भाई इरफान नफीस रजिया, राकेश मीणा, मुकेश मीणा, शहजाद हुसैन, शाहिद हुसैन, शकील हुसैन, रामनिवास, उमेश शर्मा, रोहित वर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता सर्किट हाउस में उपस्थित थे l