Sunday 08 December 2024 4:26 AM
चंडीगढ़जयपुरताजा खबरेंनई दिल्ली

हमें गरीब व मजदूर परिवारो की निस्वार्थ भाव से मदद करनी चाहिए : सुरेन्द्र बहल

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  नेकी की दीवार नीडी हेल्प ग्रुप नारनौल के तत्वाधान में रविवार 19 फरवरी 2023 को आर्य समाज मंदिर, मोहल्ला खड़खड़ी नारनौल के प्रांगण में गोल्डन जुबली कन्यादान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें तीन अलग-अलग बहनों का कन्यादान किया गया । समारोह की अध्यक्षता मन्दीप यादव एडवोकेट ने की । संस्था की ओर से सभी अतिथियों का तिलक लगाकर, पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया गया l समारोह में मंच संचालक संजय जमालपुर ने किया l

गोल्डन जुबली कन्यादान समारोह में विशिष्ट अतिथि दिल्ली से पधारे प्रमुख समाजसेवी भाई सुरेन्द्र बहल अध्यक्ष दिल्ली युवा जागृति मंच, मनोज सेकवाल, प्रदीप स्वामी, नरेश पटीकरा, विपिन शर्मा ,सचदेव यादव, एडवोकेट विपिन चौधरी, श्रीमती बीना देवी व प्रेमचंद जैन रहे । विशेष आमंत्रित अतिथियों में श्री रवि वशिष्ठ, श्रीमती सपना वशिष्ठ, रमेश चंद्र शर्मा, प्रेमलता शर्मा, नरेश गोगिया, सुचेता गोगिया रहे ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित दिल्ली से पधारे प्रमुख समाजसेवी एवं दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र बहल ने कहा कि नेकी की दीवार (नीड़ी हेल्प ग्रुप) की ओर से गरीब सुकन्या विवाह में कन्यादान मुहिम बहुत ही सराहनीय है । इस मुहिम से गरीब व मजदूर परिवार को भला होता है । यह बहुत ही नेक कार्य हैं । हमें ऐसे सामाजिक कार्य करने वाले साथियों व संस्थाओं का सहयोग करना चाहिए । जिससे गरीब सुकन्याओं के परिवार का सहयोग किया जा सके । बहल ने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि हमें सामाजिक कार्य करने वाले सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का होंसला अफजाई करने के लिए उनकी हर सम्भव मदद करनी चाहिए । नेकी की दीवार संस्था के  द्वारा पिछले काफी सालों से अनेक सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं । नीड़ी हेल्प ग्रुप की ओर से लोकडाऊन के समय में भी जरूरतमंद परिवार तक खाना पहुंचाया जाता रहा है । यह संस्था जरुरतमंद परिवार की हर सम्भव सहायता कर रहीं हैं ।

कन्यादान समारोह में एडवोकेट मनदीप यादव ने सभी से अनुरोध किया कि हमें संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों में बढ़-चढ़कर साथ देना चाहिए ।  इस समारोह में आमंत्रित अतिथि इन्जिनियर नरेन्द्र राव, नरेश गोगिया, प्रेमचंद जैन ने नीड़ी हेल्प ग्रुप की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें जरूरतमंद परिवार की हर संभव सहायता करते रहना चाहिए । इस अवसर पर मदन लाल गोगिया, अनिल शर्मा, कुनाल शुक्ला, मनीष गोगिया, अरुण शर्मा, राजेश गर्ग, पुनीत जैन, पवन यादव, पारस जैन, संदीप जैन, विकास जैन, देव शर्मा, राजेश लखेरा, डॉ शिवकुमार, टीटू सोनी, हेमंत जैन, निखिल जैन, पूजा जैन, बजरंगलाल अग्रवाल, निहाल प्रधान, अजय खटाना, उपासना शर्मा, निशा गुप्ता समेत अनेक गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही ।

आज तीनों बहनों की शादी में गृहस्थ जीवन में उपयोग होने वाले उपहार स्वरुप कूलर, 51 बर्तनों का सैट, गैस चुल्हा, डबल बेड कंबल, 11 साड़ियां, मिल्टन बॉटल प्रेस, कुकर, ट्रे सेट, जूसर मिक्सर, कप सेट, लेडीज पर्स, वाटर कैंपर, पैंट शर्ट, सफारी सूट, लहंगा चोली, गरम शॉल तथा नगद रु० 501/- कन्यादान दिया गया । अंत में संस्था की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close