Sunday 08 December 2024 12:38 PM
Samajhitexpress

शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ सकता है – प्यारे लाल कटारिया

Society can progress only through education.

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर के स्वागत समारोह में प्यारे लाल कटारिया जी, उप प्रधान रमेश महेन्दवारियां जी, महासचिव अत्तर सिंह खिंच्ची जी ने कहा कि हम अपनें बच्चों को शिक्षित किए बिना समाज को आगे नहीं बढ़ा सकते । हमें आगे बढ़ने व समाज के विकास के लिए बच्चों को शिक्षा की ओर बढ़ाना होगा।

बादली निवासी एवं हरियाणा खटीक समाज छः देश चौरासी पंचायत बेरी के उप प्रधान नरेश छिनपहाड़ियां जी की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में बादली खटीक समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर व हरियाणा खटीक समाज छः देश चौरासी पंचायत बेरी की टीम का फूलमालाओं व पगड़ी बंधवाकर कर स्वागत (अभिनन्दन) किया गया ।

इस समारोह में प्रधान प्यारे लाल कटारिया जी, उप प्रधान रमेश महेन्दवारियां, महासचिव अत्तर सिंह खिंच्ची जी, कोषाध्यक्ष राम रतन रतवाया जी, सचिव श्री प्यारे लाल खिंच्ची जी, विशेष आमंत्रित सदस्य लक्ष्मी नारायण कमवाल जी N.R.I (अमेरिका ) व दिल्ली से पधारे शिक्षा सदन की प्रचार प्रसार कमेटी के सदस्य एवं प्रवक्ता भाई सुरेन्द्र बहल, शिक्षा सदन की वित क्लेकशन कमेटी के सदस्य एवं दिल्ली पीवीसी मार्किट के प्रधान मामराज बड़गुजर जी, शिव चरण बड़गुजर जी, राम प्रताप बसवाला जी, विशेष आमंत्रित सदस्य हरिशचन्द राजौरा जी, राज कुमार चौहान जी, किशनलाल बागोरिया जी, राजेश खिंच्ची जी, मदन चावला जी, राम प्रताप बागोरिया जी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

इस समारोह में प्यारे लाल कटारिया जी, उप प्रधान रमेश महेन्दवारियां जी, महासचिव अत्तर सिंह खिंच्ची जी, प्रवक्ता भाई सुरेन्द्र बहल ने अपनें उदबोधन में कहा कि खटीक समाज ने समाज को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ही संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर बनाने का काम शुरू किया गया है । जिससे समाज के बच्चों को आगे बढ़ाया जा सके । जिससे  समाज के बच्चों को IAS. IPS व UPSE में आगे बढ़ने का मौका मिल सके । अब हमें अपनें बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए रोहतक में बन रहे, संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर के निर्माण में बढ़ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए । इस नेक काम को पूरा करने में समाज के सभी लोगों को अपनें सामर्थ्य अनुसार सहयोग करना चाहिए ।

इस समारोह में समाज में फैली कुरितियों पर भी विचार विमर्श किया गया । इन कुरुतियों को समाप्त करने के लिए दिल्ली में एक महापंचायत करने पर विचार विमर्श किया गया । समाज में फैल रही होड़ व छूट छूटावा पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली में 5 मार्च को एक महापंचायत बुलाने पर एक मत निर्णय किया गया । इस समारोह में संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं हरियाणा खटीक समाज छः देश चौरासी बेरी पंचायत की ओर से स्वागत समारोह के आयोजक श्री नरेश छिनपहाड़ियां जी का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close