ज्वालापुरी में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गरीब व असहाय लोगो को कम्बल वितरित किये गए
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली युवा जागृति मंच के तत्वाधान में रविवार 15 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ज्वालापुरी के आर ब्लाक में स्थित सब्जी मंडी पार्क में गरीब व असहाय लोगो को कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमे मुख्य अतिथि समाजसेवी मामराज बडगुजर (प्रधान PVC मार्किट टिकरी कला) शरीक हुए l मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा गरीब व असहाय लोगो को कम्बल वितरित किये गए, लोग गर्म कंबल पाकर खुश हो गये l
दिल्ली युवा जागृति मंच द्वारा गरीबो को कम्बल वितरण के कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों व कम्बल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मामराज बडगुजर (प्रधान PVC मार्किट टिकरी कलां), विशिष्ट अतिथि रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (मुख्य संपादक समाजहित एक्सप्रेस), समाजसेवी डॉ० अशोक निर्माण, चमनलाल नागर, मंगल मल्होत्रा डॉ० रवि महिंद्रा, वी.पी सिंह, महेन्द्र तंवर, अशोक तंवर सचिव पीवीसी मार्किट टिकरी कलां, शिव चरण बड़गुजर समाजसेवी, राम प्रताप बसवाला समाजसेवी व हरिचंद राजौरा सहित सभी अतिथियों, सहयोगी सज्जनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का फूल मालाओ से स्वागत सम्मान किया गया l
कार्यक्रम में दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर, उप चेयरमैन सुभाष सांखला, अध्यक्ष सुरेन्द्र बहल, प्रेम सोलंकी महासचिव, राकेश खिंच्ची उपाध्यक्ष, अमित नावरियां कोषाध्यक्ष, किशन लाल बागोरिया सचिव, दीपक बहल सह सचिव, समाजसेवी श्योचन्द बडगुजर, सदस्य मुकेश राजौरा सहित समाज के अन्य गणमान्य महानुभाव मौजूद रहे l
अंत में दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर और अध्यक्ष सुरेन्द्र बहल ने कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति से हम सभी लोगो से मनोबल बढ़ता है और समाजसेवा करने की प्रेरणा मिलती है l कार्यक्रम में आप लोगो ने उपस्थित होकर समय दिया, हम आप सभी का दिल की गहराई से आभार व धन्यवाद व्यक्त करते है l