Sunday 08 December 2024 11:33 AM
Samajhitexpressगुजरातचंडीगढ़चुनाव 2022ताजा खबरेंमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थान

कुकस में रैगर समाज के लोगो ने स्वागत कर चतर सिंह रछौया को भारी बहुमत से जीत का दिया आशीर्वाद

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  अखिल भारतीय रैगर महासभा के चुनाव में जैसे-जैसे मतदान करने की तारीख पास आ रही है । उसी के तहत सभी पैनल के प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार भी तेजी से शुरू हो गया है । इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव) और महासचिव पद के प्रत्याशी कालूराम चांदोलिया द्वारा दिल्ली रोड पर स्थित कुकस में अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर सम्मानीय नागरिकों से जनसंपर्क किया गया ।

इस दौरान कॉलोनी में रहने वाले सम्मानीय नागरिकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव) और महासचिव पद के प्रत्याशी कालूराम चांदोलिया को पगड़ी बांधकर माला पहनाकर फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत व सम्मान किया । ततपश्चात जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगो ने हमारा स्वागत सम्मान किया इसे मैं जीवनभर नहीं भूलूंगा और अखिल भारतीय रैगर महासभा के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरूतियों को दूर करने का भरपूर प्रयास करूँगा l अन्य समाजो द्वारा रैगर समाज के उपर होने वाले अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे l समाज में शिक्षा के द्वारा जागरूकता बढ़ाने, राजनैतिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा l

रैगर समाज के लोगो ने जनसंपर्क के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चतर सिंह रछौया और महासचिव पद के प्रत्याशी कालूराम चांदोलिया को पूर्ण समर्थन के साथ जीत का आशीर्वाद प्रदान किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close