Sunday 08 December 2024 12:00 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

ओमप्रकाश रैगर की घटना को लेकर समाजसेवी चतर सिंह रछौया दिल्ली से अजमेर को रवाना

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  अजमेर में किशनगढ़ उपखंड क्षेत्र के रूपनगढ थाना क्षेत्र में नोसल गांव में मंगलवार देर शाम ओमप्रकाश रैगर(25) ने मंगलवार को एक सुसाइड नोट लिखकर दोपहर 3 बजे कमरे की छत पर लगे लोहे के हुक में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की घटना को लेकर समाजसेवी चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा) वीरवार दिल्ली से अजमेर को रवाना हो रहे है ।

घटना को लेकर समाजसेवी चतर सिंह रछौया ने घटना को दुःखद बताया कि मृतक ओमप्रकाश रैगर ने दबंगों और पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या की, इस घटना को लेकर समस्त रैगर समाज में आक्रोश है । हम सरकार की घोर निंदा करते है और सरकार से मांग करते है की मृतक ओमप्रकाश रैगर की घटना की निष्पक्ष CBI जाँच हो और दोषियों की शीघ्र गिरफ़्तारी कर सख्त से सख्त सजा दी जाए l पीड़ित परिवार के सदस्य को नौकरी व आर्थिक मदद की जाय l  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close