Sunday 08 December 2024 9:11 AM
Samajhitexpressजयपुरपर्यटन

राजस्थान समग्र शिक्षक संघ का जिला स्तरीय अधिवेशन का उदघाटन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l  राजस्थान समग्र शिक्षक संघ जिला झालावाड़ का दो दिवसीय जिला स्तरीय अधिवेशन का उदघाटन मंगलवार 27 सितम्बर को राडि के बालाजी मंदिर परिसर में हुआ। आयोजित जिला अधिवेशन जिले भर से शिक्षको, प्रबोधको,पैराटीचर, शिक्षा कर्मी,समेत विभिन्न कैडर के कार्मिक शामिल हुवे। कार्मिकों ने उपस्थित होकर शैक्षिक मंथन किया ।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकार श्रीमति उत्तरा मेहरा रही। विशिष्ट अतिथि सी बी ओ प्रकाश चंद सोनी झालरापाटन, सीता राम मीणा सहायक जिला परियोजना समन्वयक समसा झालावाड़ , प्रदेश खेल मंत्री कृपाशंकर शर्मा, हेमंत शर्मा प्रधानाचार्य दुर्गपुरा,सादिक अली प्रधानाचार्य, रामावतार पडिहार प्रधानाचार्य, प्रभा सैन प्रधानाचार्य,सोनू बलवानी महासंघ एकीकृत जिला महामंत्री, अजय जैन संरक्षक , शारीरिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह यादव, सत्येंद्रपाल शर्मा ए डी इ ओ, अकलेरा ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनीषा मीणा आदि मंचासीन पधाधिकारी की मौजूदगी में अधिवेशन का प्रारंभ हुआ ।

उत्तरा मेहरा सीडीओ ने समग्र शिक्षक संघ की तारीफ करते हुवे संघ की कार्यशैली को आदर्श बताया साथ ही कर्मचारियों की सभी सस्याओ का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

अधिवेशन में 41 प्रस्ताव पारित

अधिवेशन में शिक्षको, कार्मिकों,प्रबोधको,पैराटीचर,शिक्षाकर्मी,कस्तूरबा गांधी,प्लेसमेंट समेत कैडर के 41 प्रस्ताव पारित किए गए। इस अवसर पर राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवीर सिंह चौहान,जिला अध्यक्ष रामकिशन रैगर, जिला मंत्री ब्रजेंद भारती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार क्षेत्रीय, नगर अध्यक्ष जितेंद्र दाधीच, महिला जिला मंत्री रूपा शर्मा,प्रतिमा पुलक, श्वेता माथुर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर सम्मेलन में सैकडो शिक्षको ने भाग लिया, कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री योगिता मिश्रा ने किया अधिवेशन में मंजू सोनी व्याख्याता ने सभी का आभार व्यक्त किया l इस अवसर संघ के कई कर्मठ पधाधिकारी उपस्थित रहे, कैलाश बाई, गायत्री रैगर, सरवत बेगम, तर्रन्नुम बी, केवल चंद मीणा अकलेरा ब्लॉक अध्यक्ष, मनोहर थाना से ब्लाक अध्यक्ष फैयाज अली, रईस खान,सरफराज, बकानी सरदार सिंह बकानी, राजू लाल मीणा, डग से कृपाल सिंह, मोहन लाल वर्मा, खानपुर से अशोक खरेटिया, हकीम खान,भवानी मंडी, रघुनंदन व्यास, रामगोपाल वर्मा, रामकुमार धोबी, सूरजमल, हर्षवर्धन, राकेश बैरवा, लोकेश वर्मा, संजय श्रंगी झालरापाटन से सुधांशु हर्षवाल, पंकज वैष्णव, लोकेश मीणा, राजकुमार देवेंद्र सुहास शर्मा, रामानंद विजय, बहादुर सिंह,महेश भलवारा,रविंद्र जैन,अलीम बैग,  शंकर लाल रावल, ओंकार लाल आदि सहित सैकड़ों कार्मिक अधिवेशन में उपस्थित रहे। बुधवार दिनाक 28/09/2022 को 11 बजे अधिवेशन का समापन समारोह का आयोजन राडि के बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close