राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय संयोजक दयानंद कुलदीप व चतर सिंह रछौया ने युवाओ से बढ़ चढ़ कर सम्मेलन में भाग लेने की अपील की
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l चौमु l अखिल भारतीय रैगर महासभा के तत्वाधान में आगामी 09 अक्टूबर 2022 को जयपुर की पावन भूमि पर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम परिसर के बाहर मैदान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन के विषय में शनिवार को राष्ट्रीय संयोजक दयानंद कुलदीप से चौमु के कबीला फोर्ट एंड रेस्टोरेंट में राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई, जिसमे पूर्व महासचिव चतर सिंह रछौया, युवा नेता विक्की नुवाल, अशोक रछौया, नारायण सेवलिया, समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया व नितिन रछौया शामिल रहे l
रैगर महासम्मेलन के राष्ट्रीय संयोजक दयानंद कुलदीप और चतर सिंह रछौया ने अखिल भारतीय रैगर महासभा द्वारा आगामी 09 अक्टूबर 2022 को जयपुर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम के बाहर मैदान में आयोजित राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन को सफल बनाने हेतु युवाओ से अपील की और कहा कि युवा समाज की शक्ति है और युवाओ को इस महासम्मेलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए और अपने अपने क्षेत्रो में महिलाओ और बुजुर्गो को भी जागरूक करें l यह सम्मेलन रैगर समाज की दिशा और दशा तय करेगा l