Sunday 08 December 2024 7:38 AM
Samajhitexpressताजा खबरेंराजस्थानवीडियो

रामदेवरा में पहली बार रैगर वीरों ने जय बाबा री धर्मशाला से रेलवे स्टेशन तक पदयात्रा कर इतिहास रचा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  रामदेवरा में जय बाबा री धर्मशाला में समाजसेवी चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा) और पूर्व सरपंच सीताराम मौर्य के नेतृत्व में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान बाबा साहब और त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम लक्ष्य जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी रैगर वीरों को राजस्थानी पगड़ी बंधवाई l

सभी रैगर वीर व्हाइट टी शर्ट पहने हुए थे और टी शर्ट पर सीने पर बाबा साहब की फोटो छपी थी और उसके नीचे लिखा था रैगर वीर का साथी चतर सिंह रछौया । सभी रैगर वीर राजस्थानी पगड़ी बांधे हुए थे और हाथो में राष्ट्रीय ध्वज लिए हुए जय बाबा री धर्मशाला से नारे लगाते हुए प्रशिक्षण शिविर से रेलवे स्टेशन तक गए और वहां से वापिस कार्यक्रम स्थल जय बाबा री धर्मशाला आए । धर्मशाला में आने के बाद सभी ने दोपहर का भोजन किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close