संदीप इंदौरिया ने बिना दहेज शादी करके, समाज को दिया अनुकरणीय संदेश

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l सवाई माधोपुर! अखिल भारतीय रेगर महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला महासचिव, राजकीय माध्यमिक विद्यालय लोरवाडा उपप्राचार्य संदीप इंदौरिया निवासी राजनगर कॉलोनी सवाई माधोपुर ने 10 मार्च 2025 को अपनी शादी में शगुन के रूप में एक रुपए नारियल लेकर बिना दहेज के शादी करके समाज को दहेज मुक्त शादी का संदेश दिया ।
सोमवार दिनांक 10 मार्च 2025 को राजनगर कॉलोनी सवाई माधोपुर निवासी उप प्राचार्य संदीप इंदौरिया पुत्र रामस्वरूप इंदौरिया का विवाह टोंक छावनी निवासी आरती पुत्री रामलाल मानोलिया के साथ टोंक के श्री राम मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ, जिसमें दूल्हे ने शगुन के रूप में एक रुपया नारियल लेकर बिना दहेज की शादी करके समाज को एक संदेश दिया।
दूल्हे संदीप इंदौरिया ने बताया कि दहेज एक सामाजिक बुराई है जिसे खत्म करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रयास करना चाहिए, जिसमें सर्वाधिक पहल युवाओं द्वारा की जानी चाहिए । संदीप इंदौरिया के पिता रामस्वरूप इंदौरिया बीएसएनएल ऑफिस सवाई माधोपुर से सेवानिवृत है एवं बहिन प्रियंका इंदौरिया राजकीय सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में चिकित्सक है।