संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की 648 वी जयंती मनाई गई

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 12 फरवरी 2025 कोअम्बेडकर भवन में संत शिरोमणि रविदास जी की 648वी जयंती मनाई गई शुरुआत में सभी उपस्थित अनुयायियों द्वारा संत रविदास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता इतिहासकार कृष्णसिंह हांडा रहे व अध्यक्षता नगर परिषद पार्षद अंजना बैरवा ने की l
इस अवसर पर मुख्य वक्ता कृष्णसिंह हांडा ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी कर्मवादी, मानवतावादी महान संत और समाज सुधारक थे। उन्होंने अपने जीवन के दौरान समाज में उत्पन्न जाति-पाति के मतभेद के खिलाफ आवाज उठाई और समाज की उन्नति के लिए अपना अहम योगदान दिया। आज भी गुरु रविदास जी के योगदान और अनमोल विचारों को याद किया जाता है।
इस अवसर पर धनीराम समर्थ-जिलाध्यक्ष राजस्थान बौद्ध महासंघ, रामलाल रेगर – राधेश्याम चन्दौलिया – जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शौषित परिषद, हंसराज भारतीय भीम आर्मी, धर्मेंद्र कुमार मेघवाल, रामप्रसाद मेघवाल, सुनित कुमार – सम्भाग,अध्यक्ष मिशन जयभीम, पवन वर्मा, पंकज सिसोदिया (मोनू) पवन कुमार मीणा – शिक्षक संघ, समाज सेवी ताराचंद नेताजी, कवि परमानन्द भारतीय, सत्येन्द्र बैरवा व अन्य सामिल हुए।