Friday 10 January 2025 2:01 PM
Samajhitexpressखेलजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानसमाज

स्वर्ण पदक विजेता ममता रैगर का रतनगढ़ तहसील में 06 जनवरी को भव्य स्वागत किया जायेगा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l कंबोडिया में हाल ही में संपन्न हुए इंटरनेशनल पैरा थ्रो बॉल मैच सीरीज 2024 में चूरू जिले के सरदारशहर निवासी ममता रैगर ने विदेश की धरती पर गोल्ड मेडल जीतकर भारत का परचम लहरा कर देश का मान बढ़ाया । ममता रैगर ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन कर बेस्ट प्लेयर का ख़िताब भी अपने नाम किया। कंबोडिया में इंटरनेशनल पैरा थ्रो बॉल मैच में ममता रैगर ने अपने उत्साही प्रदर्शन से रातोंरात घर-घर में प्रसिद्ध हो गई। अचानक पूरे देश में उत्साह और उत्सुकता का माहौल है l

भारत की बेटी ममता रैगर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सर्वसमाज रतनगढ़ की ओर से तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 06 जनवरी 2025 को आयोजित किया जायेगा l इस दौरान डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेच्यू (जिला अस्पताल) से सुबह 11 बजे जुलुस के रूप में एक रोड़ शो निकाला जायेगा। जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ रैगर धर्मशाला पर पहुंचेगा और वहां पर मुख्य स्वागत समारोह होगा।

इस सम्मान समारोह में क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित गणमान्य महानुभावो के अलावा  महिलाएं, पुरूष, युवा और बच्चे भी पहुंच कर भारत व चूरू जिले का गौरव बढ़ने वाली अंतराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता बेटी ममता रैगर का स्वागत सम्मान द्वारा हौसला अफजाई करेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close