क्रांतिवीर डॉक्टर गंगाराम निर्वाणजी के सोलहवें स्मृति दिवस पर आदरांजली-सभा व विचार गोष्ठी का आयोजन
दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत डॉ निर्वाण शिक्षा प्रतिष्ठान एवं सिद्धार्थ एजुकेशन सोसाइटी (रजि०) के तत्वाधान में क्रांतिवीर डॉक्टर गंगाराम निर्वाणजी के 16वें स्मृति दिवस पर शनिवार, दिनांक 31 अगस्त, 2024 दोपहर दो बजे से दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के हाल में आदरांजली-सभा एवं “स्त्री शिक्षा – अतीत से वर्तमान तक” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया l जिसका मंच संचालन डॉ चंद्र सेन व सुशील बागोरिया ने संयुक्त रूप से किया गया ।
आयोजित आदरांजली-सभा में राजनेता, डॉक्टर,शिक्षक,अधिवक्ता, इंजिनियर, कवि साहित्यकार, पत्रकार-लेखक व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने शामिल होकर क्रांतिवीर डॉक्टर गंगाराम निर्वाणजी के 16वें स्मृति दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा किये गए राजनीतिज्ञ व समाज सुधार के कार्यों को याद किया गया ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाज के लोगों ने बुद्ध वंदना व पंचशील का पाठ कर क्रांतिवीर डॉक्टर गंगाराम निर्वाणजी को नमन किया जिसके पश्चात वरिष्ठजनों ने क्रांतिवीर डॉक्टर गंगाराम निर्वाणजी की जीवनी पर डॉ कुसुम वियोगी, विशेष रवि (विधायक), डॉ रवि महिंद्रा, कविवर जय सिंह आर्य, डॉ सी. पी सिंह, कुन्दन लाल राजौरा उत्तम सिंह, इंजी आर पी सोनकर आदि ने प्रकाश डाला ।
“स्त्री शिक्षा – अतीत से वर्तमान तक” विषय पर विचार गोष्ठी में धन देवी, अधिवक्ता केतन चक, आकांक्षा, डॉ उषा सिंह, हुमा खातून आदि वक्ताओं ने अपने अपने क्रांतिकारी विचार रखे l