Thursday 24 April 2025 1:20 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण की शपथ व पौधारोपण कर विद्यार्थियों ने दिया हरित जीवन का संदेश

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l सिरोही: माधव विश्वविद्यालय में मंगलवार, 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष शिक्षा विभाग, भारत स्काउट एंड गाइड तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर विद्यार्थियों व शिक्षकों ने प्रकृति के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की।

वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, फैकल्टी सदस्यों एवं अतिथियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस पहल के माध्यम से हरित भविष्य की कल्पना को साकार करने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम का समन्वयन विशेष शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक पठान तोफीक खान द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अवनीश मिश्र, मनोज नागर, मयंक अवस्थी, अजय कश्यप, श्रेय खटक सहित समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

पर्यावरण संरक्षण की शपथ

शोधपरक और प्रेरक वक्तव्यों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ. घनश्याम कुशवाहा के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने पृथ्वी के संरक्षण की दिशा में युवाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

मुख्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय के अकादमिक डीन डॉ. महेन्द्र परमार ने “जीरो वेस्ट लाइफस्टाइल” पर केंद्रित अपने वक्तव्य में दैनिक जीवन की आदतों में बदलाव लाकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया।

एनएसएस निदेशक डॉ. देवेंद्र मुजाल्दा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रहरी बनने की प्रेरणा दी। कृषि विशेषज्ञ डॉ. रुचिता कोटड़िया ने जैविक खेती के लाभों पर प्रकाश डाला, वहीं डॉ. संगीता ने ई-वेस्ट प्रबंधन और डॉ. मुहर्रम अंसारी ने सौर ऊर्जा के महत्व को समझाया।

कार्यक्रम की विशेष कड़ी के रूप में सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस दौरान स्वच्छता, जल-संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली और हरियाली के प्रति समर्पण का संकल्प लिया गया।

यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए केवल जानकारी का स्रोत नहीं रहा, बल्कि पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का अहसास भी कराता दिखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close