कबीला फाउंडेशन के द्वारा पांच दिवसीय पंचधाम तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l विगत कई वर्षो से सामाजिक कार्यों में अग्रहणी संस्था कबीला फाउंडेशन के द्वारा शुक्रवार 14 मार्च 2025 को क्षेत्र के लोगो के लिए पांच दिवसीय पंचधाम तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमे वार्ड और आस पास के क्षेत्रो के लगभग ढाई सौ महिलाएं व पुरुषो को हरिद्वार, ऋषिकेश, वृन्दावन, मथुरा व गोर्वधन यात्रा के लिए भेजा गया । इन सभी यात्रियों को वार्ड नंबर 37 रैगरों के मोहल्ले में स्थित गंगा माता के मन्दिर से बसों के द्वारा डोल नगाड़े, गाजे बाजे के साथ रवाना किया गया ।
कबीला फाउंडेशन के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय पंचधाम तीर्थयात्रा को रवाना करने से पूर्व उपस्थित सभी आगंतुक अतिथियों का कबीला फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार रछोया ने अपनी टीम के सदस्यों मनोहर जाजोरिया, त्रिलोक जाजोरिया,भीमराज कुलदीप, गौरीशंकर जलुथरिया, रोशन बेनीवाल,शंकर बेनीवाल,सन्तोष जाजोरिया,व वार्ड के वरिष्ट लोगों के द्वारा माला एव साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल नवल साहब, नगर परिषद के सभापति विष्णु कुमार सैनी, चौमूं थाना अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा, पार्षद रमेश कुमार सैनी, पार्षद अनिल कुमार सैनी पार्षद, शंकर लाल जांगिड़, बाबूलाल सैनी एवं अन्य चौमूं शहर के गण मान्य व्यक्ति व सभी समाजों के वरिष्ट लोगों ने झण्डा दिखाकर गंगा माता मंदिर के महंत बंशीधर कुलदीप से पूजा अर्चना करवाकर यात्रा को रवाना किया गया और सभी आगंतुक अतिथियों ने कबीला फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय पंचधाम तीर्थयात्रा मंगल मय होने की शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।