स्वामी विवेकानंद यूथ आईकॉनिक अवार्ड से गीता वर्मा सम्मानित

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में “अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ दिल्ली” द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समारोह में इंटरनेशनल फेसबुक फ्रेंड्स अवार्ड एंड सेमिनार की दिल्ली संयोजक गीता वर्मा सिंगर को इनके द्वारा की गई सामाजिक सेवाओं व सोशल मीडिया पर स्टोरी रिल की अभिनेत्री के रूप में सकारात्मक भूमिका निभाने पर 12 जनवरी रविवार को “लाजपत भवन” दिल्ली में योगाचार्य अमित देव व जितेंद्र मणि त्रिपाठी, डिप्टी डायरेक्टर दिल्ली पुलिस, डॉ भारती आचार्य, कैप्टन अखिलेश सक्सेना,शिखा सक्सेना “नेशनल फस्ट” की लेखिका के हाथों “स्वामी विवेकानंद यूथ आईकॉनिक अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया ।
यह जानकारी कार्यक्रम की संयोजक मोनिका शर्मा ने दी ।